Home sports Tennis French Open 2021: तीन साल बाद अंतिम-16 में सेरेना विलियम्स

French Open 2021: तीन साल बाद अंतिम-16 में सेरेना विलियम्स

0

नई दिल्ली। तीन बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स 3 साल में पहली और कुल 13वीं बार फ्रेंच ओपन (French Open) के अंतिम-16 में पहुंचने कामयाब रही। आठवें नंबर की खिलाड़ी सेरेना ने हमवतन डेनिएल रोज कोलिंस को 6-4, 6-4 से हरा दिया।  सेरेना अब अपने हाफ में शीर्ष 15 में शुमार अकेली वरीय खिलाड़ी बची हैं। रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए खेल रहीं सेरेना की टक्कर कजाखस्तान की इलिना रेबकिना से होगी।

Cricket: राशिद खान नहीं संभालेंगे अफगानिस्तान टी20 टीम की कमान, जानिए वजह

रेबकिना पहुंची चौथे दौर में 

रेबकिना रूस की इलिना वेस्नीना को 6-1, 6-4 से मात देकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंचीं हैं। उन्होंने अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया हैं। सेरेना यदि यह ट्रॉफी जीत लेती हैं तो मार्गरेट कोर्ट के सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। सेरेना ने पिछले चार साल से कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है। आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था। मार्केटा वोंद्रोसोवा ने पोलोना को 6-3, 6-3 से हराया।

FIFA वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कतर ने टीम इंडिया को दी मात

पाव्ल्युचेंको ने सबालेंका को  किया बाहर

विश्व की 31वें नंबर की खिलाड़ी रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेंको ने नंबर तीन बेलारूस की अर्याना सबालेंका को 6-4, 2-6, 6-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। सबालेंका टूर्नामेंट से बाहर होने वाली शीर्ष दस में शुमार छठी खिलाड़ी हैं। अब महज चार शीर्ष खिलाड़ी ही टूर्नामेंट में बची हैं।  दस साल बाद और कुल दूसरी बार रोलां गैरां के चौथे दौर में पहुंचीं अनास्तासिया की टक्कर दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगी।

Pakistan Super League 9 जून से, खेले जाएंगे कुल 20 मैच

तमारा जिदनसेक ने कैटरीना सिनिकोवा को दी शिकस्त 

अजारेंका अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-2, 6-2 से मातदेकर 2013 के बाद पहली बार चौथे दौर में पहुंची। स्लोवेनिया की तमारा जिदनसेक चेक गणराज्य की कैटरीना सिनिकोवा को 0-6, 7-6, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंचीं। वह अगले दौर में सोराना से खेलेंगी जिन्होंने दारिया कास्तकिना को 6-3, 6-2 से हराया।

ज्वेरेव और मेदवेदेव भी चौथे दौर में 
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव लगातार चौथी बार चौथे दौर में पहुंच गए। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने सर्बिया के लास्लो डेरे को 6-2, 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए ज्वेरेव की टक्कर जापान के कई निशिकोरी से होगी, जिन्हें स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन ने वॉकओवर दे दिया। हेनरी जब मुकाबले से हटे तब निशिकोरी ने पहला सेट 7-5 से जीता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version