Cricket: राशिद खान नहीं संभालेंगे अफगानिस्तान टी20 टीम की कमान, जानिए वजह

0
771
Advertisement

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने नेशनल टी20 टीम के कप्तान बनने से मना कर दिया है। राशिद ने कहा कि उन्हें लगता है कि यदि वह कप्तानी संभालेंगे, तो इससे उनके खेल पर असर पड़ सकता है। राशिद ने कहा कि टीम के लिए प्रदर्शन उनके लिए ज्यादा मायने रखता है। अफगानिस्तान ने पिछले सप्ताह अपने कप्तानों में बदलाव किए हैं। उसने हमशमातुल्लाह शाहिदी को टेस्ट और वनडे का कप्तान नियुक्त किया। अफगानिस्तान ने हालांकि टी20 टीम के कप्तान के नाम का अभी ऐलान नहीं किया है।

FIFA वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कतर ने टीम इंडिया को दी मात

मैं एक खिलाड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन करता हूं- राशिद

राशिद ने ESPN क्रिकइन्फो से कहा, ‘मेरा साफ नजरिया है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करता हूं। मैं उप-कप्तान की भूमिका में ठीक हूं और जब भी जरूरत पड़ती है कप्तान की मदद करता हूं। यह मेरे लिए अच्छा होगा कि मैं इस पद से दूर रहूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और कप्तान के बजाय एक खिलाड़ी के रूप में मेरा प्रदर्शन टीम के लिए अधिक मायने रखता है।’

Pakistan Super League 9 जून से, खेले जाएंगे कुल 20 मैच

अभी टी20 वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण

राशिद खान ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है। इसिलए बेहतर यही होगा कि वह उस पर ध्यान लगाएं, जिसमें वह अपना बेस्ट दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘इसके सिवाय इसमें समय भी लगता है और अभी वर्ल्ड कप सबसे महत्वपूर्ण है जो कि कुछ महीनों बाद होना है।’ राशिद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कप्तानी से मेरा प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है जो कि टीम के लिए अहम है। इसलिए मैं एक खिलाड़ी के रूप में खुश हूं, बोर्ड और चयनसमिति जो भी फैसला करेगी उसका पूरा साथ दूंगा।’ साथ ही मैं टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here