Home sports Tennis Bengaluru Open ATP Challenger: युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे साकेत-रामकुमार-प्रज्वल और निक्की

Bengaluru Open ATP Challenger: युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे साकेत-रामकुमार-प्रज्वल और निक्की

0

नई दिल्ली। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी ने बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट (Bengaluru Open ATP Challenge) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साकेत और रामकुमार ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी को प्री-क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों में शिकस्त दी। पिछले सप्ताह बेंगलुरू ओपन वन युगल खिताब जीतने वाले साकेत और रामकुमार ने युकी और दिविज को 6-1, 7-5 से हरा दिया।

South Africa women’s cricket team 8 साल बाद खेलेगी टेस्ट मैच

मैक्स परसेल भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव और निकी पूनाचा ने बेहतर रैंकिंग वाले कनाडा के स्टीवन डियेज और जापान के रियो नोगुची को 6-2, 6-4 से हरा दिया। अर्जुन खाड़े और आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एरलेर ने रूस के बोगडान बोबरोव और चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान को 6-0, 6-3 से हराया। पुरूष एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर वुकिच और छठी वरीयता प्राप्त मैक्स परसेल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

Ind vs WI: पहले टी20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन 

मैनचेस्टर सिटी ने स्पोर्टिंग को हराया

मैनचेस्टर सिटी ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में स्पोर्टिंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी। सिटी ने पहले हॉफ में ही चार गोल दाग दिए थे। जब फिल फोडेन ने तीसरा गोल दागा तो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने भी खेल की प्रशंसा की।

जानिए, ये 8 खिलाड़ी लगातार 15वें IPL में खेलेंगे

बर्नांडो सिल्वा ने दागे गोल

सिटी का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने पूरे मैच के दौरान उसका आनंद उठाया। मैच में सिटी की तरफ से गोल की बारिश की शुरुआत सातवें मिनट में रियाद महरेज ने की। रेफरी ने रेफरल में लंबी समीक्षा के बाद ही यह गोल दिया। वहीं बर्नांडो सिल्वा ने (17वें व 44वें मिनट) में गोल किए, जबकि फोडेन ने 32वें मिनट में गोल दागा। इस तरह से सिटी ने पहले हॉफ में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। टीम की तरफ से पांचवां गोल रहीम स्टर्लिंग ने 58वें मिनट में किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version