Home sports Tennis Australian Open 2021: फिर कोरोना का साया, तय समय पर होगा टूर्नामेंट

Australian Open 2021: फिर कोरोना का साया, तय समय पर होगा टूर्नामेंट

0
Australian Open 2021 support Staff tested corona positive no change in Schedule Latest Sports News in Hindi

मेलबर्न। Australian Open 2021 टूर्नामेंट निर्धारित समय पर ही होगा। टूर्नामेंट के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। दरअसल, मेलबर्न के जिस होटल में टेनिस खिलाड़ियों को ठहराया गया था, वहां स्टाफ का एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया था। आनन-फानन में 507 खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। लेकिन अब आयोजकों के कार्यक्रम में बदलाव नहीं करने की पुष्टि के बाद सभी ने राहत की सांस ली है।

स्टाफ सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना गाइडलाइंस को फिर से सख्त कर दिया गया है। Australian Open 2021 के सीईओ क्रेग टीले ने बताया, ‘मुझे उम्मीद है कि सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आएगा। साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम तय शेड्यूल के मुताबिक 8 फरवरी से शुरू होगा। खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ 14 या उससे ज्यादा दिन तक क्वारेंटाइन में रह चुके हैं। इनका होटल स्टाफ से कोई संपर्क भी नहीं रहा है। इसलिए किसी के पॉजिटिव होने की आशंका नहीं है।’

India vs England 1st Test Live: इंग्लैंड ने टॉस जीता, स्कोर 9/0

Australian Open 2021 से पहले गुरुवार को वार्मअप मैच होने थे। टूर्नामेंट का ड्रॉ भी घोषित होना था। लेकिन अब यह शुक्रवार के लिए टाल दिया है। शुक्रवार को होनेे वाले वार्मअप मैचों का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया। शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी पर टीले ने बताया कि 11 कोर्ट हंै, जहां इंडोर मैच हो सकते है। अगर सब ठीक रहा तो शुक्रवार को यह मैच करवाए जाएंगे। वहीं, विक्टोरिया राज्य के प्रीमियर डेनियल एंड्रयू के मुताबिक, टूर्नामेंट का भविष्य आने वाले दिनों में होने वाले कोरोनावायरस नतीजों पर निर्भर करेगा।

बदली हुई गेंद से खेली जाएगी IND vs ENG सीरीज

Australian Open 2021: फिटनेस को लेकर परेशान राफेल नडाल

वहीं, विश्व के नंबर दो खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि उन्हें Australian Open 2021 के लिए अपनी फिटनेस को लेकर संदेह है। स्पेन के नडाल ने कमर में दर्द के कारण मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एटीपी कप के मुकाबले से हटने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि मैं अभी पूरी तरह फिट नहीं हूं, लेकिन इस पर काम कर रहा हूं। मुझे थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है, लेकिन ऐसी स्थिति में नहीं हूं कि 100 प्रतिशत के साथ मैच खेल सकूं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version