ATP Awards: रोजर फेडरर 18वें साल भी फैन्स के फेवरेट

1570
Advertisement

ATP Awards 2020: राफेल नडाल को खेल भावना पुरस्कार

नई दिल्ली। 2020 के एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP Awards 2020) अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। इस साल के टॉप अवॉर्ड्स जीतने वाले खिलाड़ियों में रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, वासेक पोस्पिसिल, आंद्रे रुबलेव और फ्रांसेस टियाफो शामिल रहे। ATP Awards 2020 की एक ओर सिंगल्स कैटेगरी में ‘फैन्स फेवरेट अवॉर्ड’ से रोजर फेडरर को नवाजा गया। वहीं दूसरी ओर, कुल चौथी बार और लगातार तीसरे साल नडाल को ‘स्टीफन एडबर्ग स्पोर्ट्समैन-शिप अवॉर्ड’ (खेल भावना पुरस्कार) से नवजा गया।

Ronaldo को मिला गोल्डन फुट अवाॅर्ड

‘मोस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर ऑफ द ईयर’ में आंद्रे रुबलेव

2020 मे रूस के आंद्रे रुबलेव ने 5 ATP टाइटल्स समेत 41 मैच जीते हैं। उन्होंने करियर की हाईएस्ट 8वीं रैंक भी इसकी बदौलत पाई है। ‘मोस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से आंद्रे रुबलेव को सम्मानित किया गया। वहीं, आंद्रे रुबलेव के कोच फर्नांडो विसेंट को ‘कोच ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए संभावितों का शिविर कल से

तीसरे टी20 में Pakistan ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

लगातार 18वें साल फेडरर ने जीता ATP Awards अवॉर्ड

सिंगल्स कैटेगरी में फैन्स के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी फेडरर रहे। फेडरर को लगातार 18वें साल ATP Awards में ‘फैन्स फेवरेट अवॉर्ड’ के साथ नवाजा गया। वहीं, कुल 20 ग्रैंड स्लैम और 13 फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले नडाल को स्पोर्ट्समैन-शिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। नडाल को लगातार तीसरे साल और कुल चैथी बार यह खेल भावना पुरस्कार मिला।

पैटरनिटी लीव पर भारत रवाना हुए Virat Kohli

अल्काराज न्यूकमर ऑफ द ईयर बने

स्पेन के 17 साल के उभरते हुए नए टेनिस प्लेयर कार्लोस अल्काराज को ‘न्यूकमर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से नवाजा गया। इस साल रैंकिंग में अल्काराज ने लंबी छलांग लगाते हुए करियर हाईएस्ट 136वीं रैंक हासिल करी है। साथ ही उन्होंने 3 ATP चैलेंजर टूर ट्रॉफी भी जीती।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply