ISSF World Cup: मनु भाकर फाइनल में टॉप 5 से बाहर, चैन सिंह भी पदक से चूके

832
Advertisement

म्यूनिख। ISSF World Cup: पेरिस ओलंपिक की पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर और सीनियर शूटर चैन सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप में अपनी-अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बनाई लेकिन पोडियम स्थान हासिल नहीं कर सके जिससे भारत बुधवार को एक भी पदक नहीं जीत पाया। ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल में आठ निशानेबाजों के फाइनल में छठे स्थान पर रहीं। इससे पहले क्वालिफाइंग दौर में उन्होंने 588 के कुल स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था। चैन सिंह ने क्वालिफिकेशन राउंड में अच्छे स्कोर के आधार पर पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन आठ निशानेबाजों के पदक राउंड में सातवें स्थान पर रहे।

भाकर ने 20 अंकों के साथ किया अभियान समाप्त

भाकर तीसरे एलिमिनेशन राउंड से आगे नहीं बढ़ सकीं और उन्होंने 20 अंकों के साथ अपने ISSF World Cup के अभियान का समापन किया। एशियाई खेलों के पदक विजेता और हाल ही में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाले चैन सिंह ने 592 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। लेकिन फाइनल में वह शुरू में ही लडख़ड़ा गए और बाहर होने वाले दूसरे प्रतियोगी बने। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले अन्य भारतीय, पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और अंकुश जाधव 587 और 580 अंक लेकर क्रमश: 38वें और 67वें स्थान पर रहे।

आज भी भारत के सामने कड़ी चुनौती

ISSF World Cup में चीन की सुन युजी ने 38 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि कोरिया की ओह येजिन और यांग जिन ने क्रमश: 36 और 32 अंकों के साथ रजत और कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा नॉर्वे के जॉन-हरमन हेग ने 464.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक, व्यक्तिगत तटस्थ खिलाड़ी इलिया मार्सोव ने 462 अंकों के साथ रजत पदक और चेक गणराज्य के जिरी प्रिवरात्स्की (452) ने कांस्य पदक जीता। गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा शुरू होगी जिसमें भारत के ओलंपियन अर्जुन बाबूता और संदीप सिंह को पेरिस ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शेंग लिहाओ की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

IND vs ENG: अंग्रेजों का माइंड गेम शुरू, विराट-रोहित के संन्यास को बताया ‘शर्म की बात’!

10 मीटर स्पर्धा में भारत ने जीता था कांस्य

मंगलवार को भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। उसे यह पदक एलावेनिल वलारिवान ने दिलाया था। मनु भाकर ने प्रिसिशन में 290 और रैपिड फायर राउंड में शानदार प्रदर्शन करके 298 अंक हासिल किए थे लेकिन फाइनल में उनका प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा। ISSF World Cup में चीन की सुन युजी ने 38 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि कोरिया की ओह येजिन और यांग जिन ने क्रमश: 36 और 32 अंकों के साथ रजत और कांस्य पदक हासिल किया।

Share this…