ISSF World Cup: 18 साल की सुरुचि ने रचा इतिहास, विश्व कप में लगाई ‘गोल्डन हैट्रिक’

736
Advertisement

म्यूनिख। ISSF World Cup: शूटिंग नेशनल्स में हरियाणा के सासरोलि की सुरुचि फोगाट ने 7 गोल्ड मेडल जीते और सबकी नजऱों में छा गईं। सुरुचि की पिस्टल लगातार आग उगल रही है। 18 साल की सुरुचि ने अब म्यूनिख में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा जीतकर एक ऐतिहासिक गोल्डन हैट्रिक पूरी कर ली है। सुरुचि ने म्यूनिख वर्ल्ड कप में भारत को पहला स्वर्ण पदक भी दिलाया। सुरुचि ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 241.9 अंक हासिल कर फ्रांस की पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता कामिल जेड्रेजेवस्की को 0.2 अंकों से पीछे छोड़ दिया। कामिल ने रजत पदक जीता। चीन की याओ कियानक्सुआन ने कांस्य पदक जीता।

लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है सुरुची

सुरुचि ने इससे पहले इस साल के पहले दो वर्ल्ड कप में ब्यूनस आयर्स और लीमा में भी गोल्ड मेडल जीते थे। ब्यूनस आयर्स में उनका यह वर्ल्ड कप डेब्यू था। अब उन्होंने अपने पहले तीन ISSF World Cup चरणों में स्वर्ण जीता लिया है। राष्ट्रीय स्तर पर दिसंबर में नेशनल्स से शुरू हुई फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा की इस निशानेबाज ने क्वालीफिकेशन में 588 अंक हासिल कर मनु भाकर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की है। फाइनल में सुरुचि ने 52.1 के स्कोर से शुरुआत की, लेकिन दूसरे पांच शॉट्स की सीरीज के अंत तक वह दूसरे स्थान पर खिसक गईं। 11वें शॉट में 9.7 के स्कोर ने उन्हें चौथे स्थान पर ला दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने 10.8 का शानदार स्कोर कर फिर से बढ़त बना ली।

इस स्पर्धा में मनु भाकर 25वें स्थान पर रही

ISSF World Cup के इस इवेंट में अंतिम प्रयास में 9.5 का स्कोर भारतीय खिलाड़ी के लिए शीर्ष पुरस्कार हासिल करने के लिए पर्याप्त था, क्योंकि जेड्रेजेवस्की ने 9.8 का ही स्कोर किया था। 23वें शॉट में सुरुचि ने 10.5 का स्कोर किया, जबकि कामिल ने 9.5 का स्कोर किया, जिससे सुरुचि 0.5 अंकों से आगे हो गई। दोनों निशानेबाजों के 9 के स्कोर के साथ समाप्त करने के बावजूद, सुरुचि ने जीत दर्ज की। जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर 574 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहीं। फाइनल मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहीं भाकर ने अपनी हमवतन के स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी जाहिर की।

Share this…