Home sports Kabaddi Pro Kabaddi League : आज हरियाणा स्‍टीलर्स और तेलुगू टाइटंस में होगी...

Pro Kabaddi League : आज हरियाणा स्‍टीलर्स और तेलुगू टाइटंस में होगी भिड़ंत

0

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में मंगलवार को एक मुकाबला खेला जाएगा। हरियाणा स्‍टीलर्स (Haryana Steelers) और  तेलुगू टाइटंस (Telugu titans) की टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

Football : फुटबॉल मैच के दौरान हादसा, 6 फैंस की मौत, कई बच्चों सहित 40 घायल

हरियाणा स्‍टीलर्स 39 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर

Pro Kabaddi League के मौजूदा सत्र में अभी  हरियाणा स्‍टीलर्स 39 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर है. उसने 13 मैचों में 6 में जीत हासिल की, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले टाई रहे। वहीं तेलुगू टाइटंस पॉइंट टेबल में 19 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है। तेलुगू 13 मैचों में सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाया, जबकि 10 मुकाबले गंवा दिए। 2 मुकाबले टाई रहे।

Women’s Asia Cup Hockey: गुरजीत कौर की हैट्रिक की बदौलत भारत ने सिंगांपुर को 9-1 से हराया

दबंग दिल्ली ने जीता मैच 

इससे पहले सोमवार को एक मुकाबले में दबंग दिल्ली को पुणे ने 42-25 से मात दी।  पुणे के लिए रेडर मोहित गोयत ने 10 और असलन इनामदार ने 8 अंक जुटाए। वहीं दिल्ली के लिए ऑलराउंडर विजय ने 8 अंक बनाए। पुणे ने पहले हाफ में ही 12 अंकों की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में भी उसने 17 अंक बनाए जबकि दिल्ली टीम 12 ही अंक जुटा सकी।

Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर को शिकस्त देकर टॉप-3 में किया प्रवेश 

हरियाणा स्टीलर्स की टीम 

 रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।

Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर को शिकस्त देकर टॉप-3 में किया प्रवेश 

तेलुगु टाइटन्स की टीम

राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version