Pro Kabaddi League:पटना पाइरेट्स की तमिल थलाइवास पर धमाकेदार जीत

0
231
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में पटना पाइरेट्स (patna pirates) ने शानदार डिफेंड के दम पर तमिल थलाइवास (tamil thalaiva) को 52-24 से रौंद डाला। पटना की ओर से सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उसके तीनों रेडर ने जीत में योगदान दिया। पटना ने 28 अंक के अंतर से जीत हासिल की,  जिससे उसे प्लेऑफ में जगह बनाने में भी मदद मिलेगी।

पर्थ स्कॉचर्स ने चौथी बार BBL का खिताब जीतकर रचा इतिहास

पटना पायरेट्स ने हासिल किए 21 टैकल पॉइंट  

पटना पायरेट्स के 3 डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा शादलोई (6 टैकल पॉइंट), नीरज कुमार (6 टैकल पॉइंट) और सुनील (5 टैकल पॉइंट) ने थलाइवास को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पटना ने कुल 21 टैकल पॉइंट हासिल किए, जो Pro Kabaddi League के इतिहास में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

अगले छह महीने टी-20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे Tamim Iqbal,जानिए वजह 

धमाकेदार जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंची पटना पाइरेट्स टीम

तमिल पर धमाकेदार जीत के साथ ही पटना पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। टॉप पर बेंगलुरु बुल्‍स का कब्‍जा बरकरार है। पटना ने12 मैचों में 8 मैच में जीत दर्ज की, जबकि 3 में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

मुंबई में होगा IPL 2022 का आयोजन !!

बेंग्लुरू टॉप पर 

Pro Kabaddi League की अंकतालिका में  नंबर एक पर कब्‍जा बरकरार रखने वाले बेंगलुरु ने 15 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है। उसके 46 अंक है। तमिल 10वें नंबर पर पहुंच गई है. तमिल ने 13 मुकाबले में से 3 जीते, जबकि 4 में हार मिली. तमिल ने 6 मुकाबले ड्रॉ रहे।

क्‍वार्टर फाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ी को कोरोना

 कनाडा के 9 खिलाड़ियों के कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद टीम के आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप (Under 19 World Cup) प्लेट स्पर्धा के दो मैच रद्द कर दिये. निशांत सिंधू बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले क्वॉर्टर फाइनल से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here