Home sports Kabaddi Pro Kabaddi League : गुजरात ने दी हरियाणा को शिकस्त 

Pro Kabaddi League : गुजरात ने दी हरियाणा को शिकस्त 

0

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में अंकतालिका में शीर्ष पर कायम दिल्ली की दबंगई जारी है। दिल्ली ने सोमवार को शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा को 6 अंकों से परास्त कर दिया। इस जीत से उसके 53 अंक हो गए और वह सीजन में 50 से ज्यादा अंक हासिल करने वाली पहली टीम भी बन गई। वहीं गुजरात जायंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को शिकस्त देकर मौजूदा सीजन में अपनी चौथी जीत हासिल की।

IPL Mega Auction 2022 में इन विदेशी खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा !!

गुजरात ने हासिल की चौथी जीत 

रेडर विकास कंडोला की कप्तानी वाली टीम हरियाणा को Pro Kabaddi League के मुकाबले में गुजरात जायंट्स से शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुजरात ने रेडर अजय कुमार और प्रदीप कुमार की बदौलत लीग के 8वें सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की और हरियाणा को 32-26 से हरा दिया। अजय कुमार ने 11 और प्रदीप ने 10 अंक जुटाए।

Tim Bresnan हर तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान

दूसरे हाफ में हरियाणा ने की वापसी

Pro Kabaddi League के मौजूदा सीजन के 84वें मैच में गुजरात ने शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। डिफेंडर सुनील कुमार की कप्तानी वाली टीम गुजरात ने पहले हाफ में ही 7 अंकों की बढ़त बना ली। उसने शुरुआती हाफ में 19 अंक हासिल किए, जिसमें रेड से 12 और टैकल से 5 अंक शामिल रहे। वहीं, हरियाणा टीम इस दौरान 12 ही अंक जुटा सकी। दूसरे हाफ में हरियाणा ने वापसी की और 14 अंक हासिल किए जबकि गुजरात टीम इस दौरान 13 ही अंक जुटा पाई। हरियाणा ने रेड से 11 और 2 टैकल प्वॉइंट बनाए जबकि गुजरात टीम रेड से 8 और टैकल से 4 अंक हासिल कर सकी।

विंडीज के खिलाफ चमके ये खिलाड़ी तो IPL 2022 Mega Auction में होंगे मालामाल !!

दबंग दिल्ली की सुपर फिफ्टी

Pro Kabaddi League में सोमवार को दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को 36-30 से हराकर सीजन के 15 मैचों में अपनी 9वीं जीत दर्ज की। इस जीत से उसके अंक 53 हो गए हैं। वहीं. यू मुंबा को सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा। मुंबा के 42 अंक हैं और वह तालिका में 5वें नंबर पर है। दिल्ली और मुंबा के बीच मैच पहले हाफ में 12-12 से बराबरी पर रहा। इसके बाद दिल्ली ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 24 अंक हासिल किए जबकि मुंबा टीम 18 ही अंक बना सकी। दिल्ली के लिए विजय ने सबसे ज्यादा 12 अंक जुटाए।

हरियाणा को मिली छठी हार 

हरियाणा टीम को 15 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा, उसके 6 जीत और 3 टाई से कुल 43 अंक हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, गुजरात जायंट्स टीम 13 मैचों में 4 जीत और 3 टाई के बाद कुल 33 अंकों के साथ 11वें नंबर पर है। उसका अगले राउंड में पहुंचना अब भी ना के बराबर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version