Pro Kabaddi League के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी
नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का आठवां सीजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से शनिवार को स्थगित कर दिया गया। हर बार यह टूर्नामेंट अपने तय विंडो जुलाई-सितंबर के बीच में ही होता आया है। Pro Kabaddi League के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई, ‘मौजूदा हालातों और स्वास्थ्य गाइडलाइंस के मद्देनजर प्रो कबड्डी लीग के आठवें चरण को स्थगित किया जाता है। हम नए साल ज्यादा सुरक्षा इंतजामों के साथ लौटेंगे।’
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 28, 2020
भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और लीग में पिंक पैंथर्स के अगुवा दीपक निवास हूडा ने फैसला का स्वागत किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘खिलाड़ियों के लिहाज से यह सराहनीय कदम है। उम्मीद करता हूं कि फैंस इसे समझेंगे और हमें इसी तरह प्यार देते रहेंगे।’
Wrestling: कोरोना के कारण राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित
पुणेरी पल्टन के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान अनुप कुमार ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा, ‘इन विपरित हालातों में यह फैसला सराहनीय है।’
बताते चलें कि Pro Kabaddi League का सातवां संस्करण अक्टूबर 2019 में संपन्न हुआ था। जहां बंगाल वॉरियर ने दबंग दिल्ली को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। जयपुर पिंक पैंथर, यू मुंबा, पटना पायरेट्स, बेंगलुरु बुल्स के बाद चैंपियन बनने वाली बंगाल पांचवीं नई टीम थी।
पहलवान नरसिंह यादव Corona पॉजिटिव, साई ने की पुष्टि
कोरोना के कारण राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित
देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ ने अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) को स्थगित कर दिया है। अब इस चैंपियनशिप को जनवरी 2021 में आयोजित किया जा सकता है। महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति के कारण यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हालात अभी भी ठीक नहीं है। ऐसे में राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) कराना ना तो संभव है और ना ही यह खिलाड़ियों के हित में है। ऐसे में अबहम कोशिश करेंगे कि अगले साल जनवरी के आखिरी में इसका आयोजन किया जा सके।’