Chess World Cup की मेजबानी करेगा भारत, अक्तूबर-नवंबर में आयोजन

431
Advertisement

नई दिल्ली। Chess World Cup (शतरंज विश्व कप) का आयोजन इस साल भारत में किया जाएगा। शतरंज की सर्वोच्च संस्था फिडे ने 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक होने वाले इस बड़े आयोजन की घोषणा की। हालांकि फिलहाल मेजबान शहर की घोषणा नहीं की गई है।

इस टूर्नामेंट में 206 खिलाड़ी प्रतिष्ठित खिताब और 2026 फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के क्वालिफिकेशन स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत ने पिछली बार 2002 में हैदराबाद में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। तब विश्वनाथन आनंद ने खिताब जीता था।

नॉकआउट प्रारूप में होगा Chess World Cup

आगामी Chess World Cup में खिलाड़ी नॉकआउट प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जहां प्रत्येक राउंड में हारने वाला खिलाड़ी बाहर हो जाएगा। फिडे ने कहा, ’विश्व कप में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई करेंगे।’ मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश, विश्व कप 2023 के उपविजेता आर प्रज्ञानानंद और वर्तमान में विश्व में पांचवें नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी जैसे स्टार खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Share this…