Achraf Hakimi: स्टार फुटबॉलर हकीमी पर दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

523
Advertisement

पेरिस। Achraf Hakimi: पीएसजी और मोरक्को के डिफेंडर अशरफ हकीमी पर रेप का आरोप लगाया गया है। फ्रांसीसी अभियोजकों ने बताया कि हकीमी से एक 24 वर्षीय महिला के आरोपों के संबंध में पूछताछ की गई है। हकीमी पर आरोप है कि उन्होंने 25 फरवरी को पेरिस में अपने घर पर रेप किया। हालांकि खिलाड़ी के वकील ने कहा है कि हकीमी धोखाधड़ी के प्रयास का शिकार हुआ है। नानटेरे अभियोजन कार्यालय ने कहा कि हकीमी को पुलिस की निगरानी में रखा गया है और पीडि़त से संपर्क करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हकीमी ने सभी आरोपों का खंडन किया

उनके वकील फैनी कॉलिन के अनुसार, Achraf Hakimi ने सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने जांच का स्वागत भी किया है। पीएसजी ने एक बयान में कहा कि क्लब उस खिलाड़ी का समर्थन करता है, जिसने आरोपों का दृढ़ता से खंडन किया है। वह न्याय प्रणाली पर भरोसा करता है। हालांकि क्लब ने कहा कि पेरिस सेंट-जर्मेन एक संस्था है जो पिच पर और बाहर सम्मान को बढ़ावा देती है।

विश्वकप में मोरक्को को सेमीफाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका

कतर में विश्व कप में मोरक्को के सेमीफाइनल तक पहुंचने के सफर में Achraf Hakimi का अहम योगदान रहा था। मोरक्को फीफा विश्व कप के अंतिम चार में पहुंचने वाला अरब दुनिया का पहला देश बना था। फ्रांसीसी कानून के तहत, आरोप लगाए जाने का मतलब यह नहीं है कि मामले की सुनवाई होगी। हकीमी पीएसजी से पहले बोरूसिया डॉर्टमंड, इंटर मिलान, रियल मैड्रिड जैसे क्लब से खेल चुके हैं। रियल मैड्रिड के लिए हकीमी ने 17 मैचों में दो गोल दागे थे। वहीं, रियल मैड्रिड कैस्टिला के लिए 28 मैचों में एक गोल किया।

मोरक्को की टीम के स्टार थे हकीमी

पीएसजी प्रबंधक क्रिस्टोफ गाल्टियर ने संवाददाता सम्मेलन में जांच पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। चैंपियंस लीग के अंतिम-16 के दूसरे चरण में लीग 1 की टीम का सामना बायर्न म्यूनिख से होगा, जिसमें Achraf Hakimi के मांसपेशियों की चोट से उबरने के बाद खेलने की उम्मीद है। मैड्रिड में जन्मे खिलाड़ी पिछले साल कतर में विश्व कप के सेमीफाइनल में मोरक्को की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। सोमवार को हकीमी पेरिस में फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार समारोह में दिखाई दिए, जहां उन्हें वर्ष की फीफा प्रो पुरुषों की विश्व टीम में नामित किया गया। कई रिपोर्टों के अनुसार, उनकी पत्नी हिबा अबौक ने तलाक के लिए फाइल करने का फैसला किया है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply