दोहा। Japan vs Costa Rica: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई के एक अहम मुकाबले में कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से शिकस्त दे दी। मैच के 81वें मिनट में केशर फुलर के गोल की मदद से कोस्टा रिका ने जीत हासिल की। Japan vs Costa Rica मैच में जीत से कोस्टा रिका ने जापान को तो जोर का झटका धीरे से दे दिया है, वहीं दूसरी ओर जर्मनी की लॉटरी लग गई है।
Costa Rica break through to beat Japan!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
दरअसल, जापान की टीम ने अपने पहले लीग मैच में चार बार की चौंपियन जर्मनी को हराया था। वहीं, कोस्टा रिका स्पेन के खिलाफ पहला मैच 7-0 से हार चुकी थी। ऐसे में अगर जापान कोस्टा रिका से जीत जाता तो प्री क्वार्टर फाइनल में क्वालिफाई कर जाता। वहीं दूसरे स्थान के लिए स्पेन का दावा मजबूत हो जाता। स्पेन पहला मैच जीत चुका है और दूसरे मैच में आज देर रात जर्मनी से भिड़ंत होनी है।
Argentina vs Mexico: “मैसी मैजिक” चला, अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हराया
ऐसे में ज्यादा चांस इस बात के होते कि जर्मनी और स्पेन दोनों के अंक बराबर होते, ऐसे में स्पेन बेहतर गोल औसत के आधार पर अगले दौर में पहुंच जाता और जर्मनी पहले चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। ऐसे में अब Japan vs Costa Rica मैच में जापान की हार ने ग्रुप-ई का समीकरण बिगड़ गए हैं। अब ग्रुप-ई में स्पेन की टीम पहले और जापान की टीम दूसरे स्थान पर है। कोस्टा रिका की टीम तीसरे स्थान पर है। तीनों टीमों के तीन-तीन अंक हैं। वहीं, जर्मनी बिना किसी अंक के चौथे स्थान पर है।
Passion with a capital 🅿️#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/YLTgupyKqI
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
8 साल बाद जीता वर्ल्ड कप का कोई मैच
कोस्टा रिका ने 2014 के बाद पहली बार कोई FIFA World Cup मैच जीता है। इससे पहले टीम ने 2014 में उरुग्वे और इटली को शिकस्त दी थी। इसके बाद आठ मैचों में यह कोस्टा रिका की पहली जीत है। इससे पहले सात मैचों में तीन मैच गंवाए थे और चार मैच ड्रॉ रहे थे। इनमें से पांच मैचों में कोस्टा रिका की टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई थी। जापान के खिलाफ भी कोस्टा रीका ने पहली बार जीत दर्ज की है। इससे पहले चार मैचों में जापान की टीम तीन मैच जीती थी और एक मैच ड्रॉ रहा था।
Still level after the first half. #FIFAWorldCup | #JPN v #CRC
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
81वें मिनट के गोल ने दिलाई जीत
कोस्टा रिका की टीम ने Japan vs Costa Rica मैच में गोल के लिए कई शॉट अटेम्प्ट किए। हालांकि, उनका बस एक ही शॉट ऑन टारगेट रहा। मैच के 81वें मिनट में केशर फुलर का यही शॉट गोल पोस्ट में जा घुसा और कोस्टा रिका ने जापान के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की। इससे पहले स्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 से हराया था। कोस्टा रिका की टीम ऐसी दूसरी टीम बन गई है जिसने FIFA World Cup में पहला मैच सात गोल के अंतर से गंवाने के बाद दूसरे मैच में जीत हासिल की। इससे पहले 1958 वर्ल्ड कप में पैराग्वे की टीम फ्रांस के खिलाफ 7-3 से मैच हार गई थी। इसके बाद उसने स्कॉटलैंड को 3-2 से हराया था।