Home sports FIFA 2022 FIFA WC 2022: ब्राजील के लिए खुशखबरी! नेमार फिट, खेल सकते हैं...

FIFA WC 2022: ब्राजील के लिए खुशखबरी! नेमार फिट, खेल सकते हैं प्री क्वार्टर फाइनल

0
FIFA WC 2022 Neymar fit to face South Korea, Good news for Brazil

दोहा। FIFA WC 2022 में आज यानि सोमवार (पांच दिसंबर) को प्री क्वार्टर फाइनल मुकालबे में ब्राजील-दक्षिण कोरिया भिड़ेंगे। इस मैच से ठीक पहले ब्राजील कैंप के लिए खुशखबरी आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर (Neymar) फिट हो गए हैं और अब वो दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैदान पर उतरने को तैयार हैं। नेमार टखने की चोट से उबर गए हैं और वह वापसी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। ब्राजील के एक अन्य खिलाड़ी डैनिलो को भी सर्बिया के खिलाफ चोट लगी थी। वहीं, कैमरून के खिलाफ घुटने में चोट लगने के कारण एलेक्स टेल्स और फारवर्ड गैब्रियल जेसुस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

FIFA World Cup: सेनेगल को हरा क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड, अब फ्रांस से मुकाबला

ब्राजील के कोच टिटे ने नेमार के दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलने की जानकारी दी। नेमार FIFA WC 2022 में सर्बिया के खिलाफ टीम के पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे। ब्राजील ने उस मुकाबले में 2-0 से जीत हासिल की थी। उसके बाद स्विट्जरलैंड और कैमरून के खिलाफ नेमार मैदान पर उनहीं उतरे थे। स्विट्जरलैंड को ब्राजील ने 1-0 से तो हरा दिया था, लेकिन कैमरून से उसे आश्चर्यजनक रूप से हार मिली थी।

France vs Poland: एम्बापे ने दिलाया फ्रांस को क्वार्टर फाइनल का टिकट, 2 गोल दागे, पोलैंड बाहर

नेमार ने दाएं पैर की करवाई थी सर्जरी

कोच टिटे ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, नेमार आज ट्रेनिंग करेंगे। अगर वह बेहतर तरीके से अभ्यास करते हैं तो उन्हें टीम में रखा जाएगा। नेमार के दाएं पैर में लंबे समय से समस्या रही है। उन्होंने चार साल पहले इसी पैर की सर्जरी करवाई थी। दरअसल, नेमार से जुड़ा सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में थियागो सिल्वा से पूछा गया था, लेकिन कोच टिटे ने माइक लेकर जवाब दिया।

Argentina vs Australia: अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को मात, 1000वें मैच में मेसी का गोल

22 साल पहले प्री-क्वार्टर फाइनल हारा था ब्राजील

ब्राजील की नजर लगातार आठवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर है। वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पिछली बार 1990 में हारा था। उसके बाद से दो बार चैंपियन बना। एक फाइनल में हारा। वहीं, तीन बार क्वार्टर फाइनल में हार मिली। एक बार टीम चौथे स्थान पर रही। ब्राजील की नजर 2002 के बाद पहली बार चैंपियन बनने पर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version