World Chess Championship : डी गुकेश शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन, सबसे कम उम्र में जीता खिताब

0
205
world chess championship
Advertisement

सिंगापुर। World Chess Championship : 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। गुकेश ने सिंगापुर में गुरुवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के अंतर से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के चैस वर्ल्ड चैंपियन हो गए हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में खिताब जीता था।

गुकेश ने चीनी खिलाड़ी को 14वें गेम में हराकर World Chess Championship 2024 का टाइटल अपने नाम किया। 25 नवंबर को चैंपियनशिप का फाइनल शुरू हुआ था, 11 दिसंबर तक दोनों के बीच 13 गेम खेले गए। लेकिन स्कोर यहां 6.5-6.5 से बराबर था। इसके बाद गुकेश ने आज 14वां गेम जीता और एक पॉइंट की बढ़त लेकर 7.5-6.5 के अंतर से खिताब अपने नाम किया

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 के सेमीफाइनलिस्ट तय, ये टीमें पहुंची टॉप 4 में

विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी

गुकेश चेस के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे ही प्लेयर बने। उनसे पहले 2012 में विश्वनाथन आनंद ने चेस के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय होने का गौरव हांसिल किया था। गुकेश ने 17 साल की उम्र में फीडे कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट भी जीता था। तब वह इस खिताब को जीतने वाले भी सबसे युवा प्लेयर बन गए थे।

गुकेश-लीरेन में चलती रही जीत की जद्दोजहद

रविवार तक 11 गेम के बाद गुकेश (D Gukesh) 6-5 से आगे थे। 11 में से 8 गेम ड्रॉ रहे थे, जबकि 2 में गुकेश और 1 में लिरेन को जीत मिली थी। लिरेन ने फिर वापसी की और 12वां गेम जीत लिया और स्कोर फिर बराबर कर दिया। बुधवार को 13वां गेम भी ड्रॉ रहा, जिसके बाद स्कोर 6.5-6.5 से बराबर हो गया था। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन के 138 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एशिया के ही 2 खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बनने की होड़ में आमने-सामने थे। World Chess Championship 2024 की इस जीत के साथ ही गुकेश को 20.86 करोड़ रुपए (2.5 मिलियन यूएस डॉलर) की पुरस्कार राशि मिली है।

Champions Trophy: बड़े फैसले के आसार, वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट होगा टूर्नामेंट!

जानिए कौन हैं चेस वल्डै चैंपियन डी गुकेश

डी ​​​​​गुकेश (D Gukesh) का पूरा नाम डोमाराजू गुकेश है और वे चेन्नई के रहने वाले हैं। गुकेश का जन्म चेन्नई में 7 मई 2006 को हुआ था। उन्होंने 7 साल की उम्र में ही शतरंज खेलना शुरू कर दिया था। उन्हें शुरू में भास्कर नागैया ने कोचिंग दी थी। नागैया इंटरनेशनल स्तर के चेस खिलाड़ी रहे हैं और चेन्नई में चेस के होम ट्यूटर हैं। इसके बाद विश्वनाथन आनंद ने गुकेश को खेल की जानकारी देने के साथ कोचिंग दी। गुकेश के पिता डॉक्टर हैं और मां पेशे से माइक्रोबायोलोजिस्‍ट हैं।