Home sports Boxing World Boxing Championship: मुक्केबाजों पर बरसेगा पैसा, गोल्ड मैडलिस्ट को एक लाख...

World Boxing Championship: मुक्केबाजों पर बरसेगा पैसा, गोल्ड मैडलिस्ट को एक लाख डॉलर का इनाम

0
World Boxing Championship AIBA Announces 2.6 Million Dollar Prize Money For medalist gold medal winner will get one lakh dollars

नई दिल्ली। अगले महीने सर्बिया में होने वाली World Boxing Championship में बॉक्सिंग मैडल जीतने वाले बॉक्सर्स पर जमकर पैसा बरसने वाला है। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की इनामी राशि का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार गोल्ड मैडलिस्ट बॉक्सर को एक लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा। जबकि पूरी चैंपियनशिप में 2 लाख डॉलर की भारी-भरकम ईनामी राशि बांटी जाएगी।

Ashes 2021-22 का बहिष्कार कर सकते हैं इंग्लिश क्रिकेटर, जानिए वजह

World Boxing Championship 24 अक्तूबर से सर्बिया के बेलग्राद में शुरू हो रही है। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता करेंगे। एआईबीए ने अपने एक बयान में कहा, ‘ वर्ल्ड चैंपियनशिप की कुल इनामी राशि 26 लाख डॉलर होगी। गोल्ड मैडलिस्ट बॉक्सर को एक लाख डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी। जबकि रजत पदक विजेता को 50 हजार डॉलर जबकि प्रत्येक वजन वर्ग के दो कांस्य पद विजेताओं को 25 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा।’

IPL 2021: दूसरे चरण में 10 विदेशी खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

ABIA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने इस संबध में कहा, ‘ऐसा पहली बार होगा जब एआईबीए World Boxing Championship के पदक विजेताओं को आर्थिक रूप से पुरस्कृत करेगा और ऐसा ही होना चाहिए। AIBA के शीर्ष टूर्नामेंटों में जगह बनाने के लिए वर्षों की तैयारी और प्रयासों को देखते हुए वे इस धनराशि के हकदार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि इससे हमारे मुक्केबाजों को काफी फायदा होगा। वे ना सिर्फ रिंग में सफल होंगे बल्कि आत्मनिर्भर और समृद्ध भी होंगे।’

National Open Athletics Championships : अभिषेक पाल और पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड

AIBA महासचिव इस्तवान कोवाक्स ने अध्यक्ष की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि यह पहल उन मुक्केबाजों के लिए महत्वूर्ण है जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एआईबीए के अपने खिलाड़ियों को आजीविका कमाने का उचित मौका और अतिरिक्त प्रेरणा दे रहा है। मुझे पता है कि मुक्केबाजों के लिए यह कितना मायने रखता है।’ बता दें कि यह टूर्नामेंट संशोधित वजन वर्गों में खेला जाएगा। एआईबीए ने जुलाई में वजन वर्गों की संख्या 10 से बढ़ाकर 13 कर दी थी। फाइनल पांच और छह नवंबर को खेले जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version