टोक्यो । टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय मुक्केबाज लविलना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई हैं। महिलाओं की 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में लवलिना ने जर्मनी की नादिने एपेट्ज को हराया। बाउट के तीनों राउंड में जजों का फैसला लवलिना के पक्ष में आया। लवलिना अब मेडल पक्का करने से सिर्फ एक जीत की दूरी हैं। बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचते ही कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाता है।
𝗙𝗔𝗕𝗨𝗟𝗢𝗨𝗦 🤩
What a debut for @LovlinaBorgohai at #Olympics she defeats 🇩🇪’s N Apetz 3-2 and advances to pre quarters, 2 steps away from medal in 69 kg category at @Tokyo2020 💪🏻#RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/m68mlf3B1z
— Boxing Federation (@BFI_official) July 27, 2021
लवलिना ने यह बाउट स्प्लिट डिसिजन से 3-2 से जीता। तीनों राउंड में जजों का ओवरऑल फैसला लवलिना के पक्ष में रहा। लवलिना अब मेडल पक्का करने से सिर्फ एक जीत की दूरी पर हैं। बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचते ही कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाता है। लवलिना की क्वार्टर फाइनल बाउट 30 जुलाई को चाइनीज ताइपे की चिन निएन चेन से होगी।
बॉक्सिंग में भारत की सिर्फ एक महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ही ओलिंपिक मेडल जीत पाई हैं। मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मेरीकॉम टोक्यो ओलिंपिक में भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।