नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज सुमित कुंडु (75 किग्रा) ने बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल में टूर्नामेंट (Strandja Memorial Tournament) के अपने पहले मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता रूस के झामबुलात बिझामोव को हराकर शानदार शुरुआत की। वहीं तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को अपने पहले दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दूसरे दौर में सुमित का सामना अलेक्जेंडर खिज्नयाक से
सीनियर स्तर पर अपने दूसरे इंंटरनेशनल टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करते हुए मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सुमित ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी पर 5-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की। दूसरे दौर में उनके सामने यूक्रेन के अलेक्जेंडर खिज्नियाक की चुनौती होगी।
Premier League : 18 साल बाद लीड्स के खिलाफ खेले Cristiano Ronaldo
नरेंद्र, वरिंदर और लक्ष्य को झेलनी पड़ी शिकस्त
Strandja Memorial Tournament में नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक), वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और लक्ष्य चाहर (86 किग्रा) हालांकि अपने शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। नरेंद्र को स्पेन के अयूब गद्दा द्रिसी ने 3-2 से शिकस्त दी, जबकि वरिंदर और चाहर रूस के आर्तुर सुभखानकुलोव और शरबुतदीन अतएव से क्रमश: 5-0 और 4-1 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी।
NZ vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे पाएंगे ट्रेंट बोल्ट, जानिए वजह
आकाश की टक्कर जर्मनी के डेनियल से
यूरोप के सबसे पुराने इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार भारतीय मुक्केबाज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। पुरुषों के वर्ग में शुरुआती दौर में बाई हासिल करने वाले आकाश सांगवान (67 किग्रा) अपने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के मुक्केबाज डेनियल क्रोटर से भिड़ेंगे।
शिक्षा के सामने दीना की चुनौती
शिक्षा (54 किग्रा) का सामना मौजूदा एशियाई चैंपियन कजाखस्तान की दीना झोलामन से होगा। उनके अलावा नीतू (48 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। 36 देशों के 450 से अधिक मुक्केबाज टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। पिछली बार भारत ने इस टूर्नामेंट में दो पदक जीते थे। दीपक कुमार ने रजत और नवीन बूरा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।