Home sports Boxing अगले महीने रिंग में वापसी करेंगे बॉक्सर Vijender Singh

अगले महीने रिंग में वापसी करेंगे बॉक्सर Vijender Singh

0
Boxer Vijender Singh Set to return to the ring next month Latest Sports News in Hindi

Vijender Singh के प्रतिद्वंद्वी की जल्द होगी घोषणा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण एक साल के बाद भारतीय Boxer विजेंदर सिंह (Vijender Singh) अगले महीने रिंग में वापसी करेंगे। विजेंदर सिंह के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा जल्द की जाएगी। यह मुकाबला भारत में होगा लेकिन इसके स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। यह Vijender Singh का भारत में पांचवां मुकाबला होगा। इससे पहले वह नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर में मुकाबले लड़ चुके हैं।

श्रीलंका का ये तेज गेंदबाज Corona संक्रमित

मार्च में रिंग में उतरेंगे Vijender Singh

विजेंदर के प्रमोटर्स IOS बॉक्सिंग प्रमोशन ने कहा कि, ‘प्रमोटर्स उनके प्रतिद्वंद्वी, तिथि और स्थान को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। लेकिन Vijender Singh पेशेवर मुक्केबाजी में 12-0 (8 नाकआउट जीत) के अपने अजेय अभियान को जारी रखने के लिए मार्च में रिंग में उतरेंगे।’

India vs England: T-20 series के लिए 1 मार्च तक अहमदाबाद पहुंचेंगे खिलाड़ी

रिंग में लौटने के लिए उत्साहित है विजेंदर 

विजेंदर के प्रमोटर्स IOS बॉक्सिंग प्रमोशन ने कहा कि, ‘इस मुकाबले के साथ युवा और प्रतिभावान मुक्केबाजों के भी आपस में मुकाबले होंगे।’ Vijender Singh ने कहा, ‘मैं रिंग में लौटने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं और मुकाबले के लिए खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। प्रतिद्वंद्वी मायने नहीं रखता है, क्योंकि मैं अपना विजय अभियान जारी रखने पर ध्यान दे रहा हूं।’ विजेंदर मौजूदा WBO ओरिएंटल और WBO एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन हैं। उन्होंने नवंबर 2019 में मुकाबला लड़ा था।

Wrestling Championship: नीरज, गुरप्रीत और कुलदीप ने जीता स्वर्ण

भारतीय मुक्केबाजों का धमाल, दो और गोल्ड जीते

नई दिल्ली। मोंटेनेग्रो में चल रहे 30वें एड्रियाटिक पर्ल यूथ टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार खेल जारी है। मुक्केबाज विंका (60 किग्रा) और टी सनामाचा चानू (75 किग्रा) भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन दोनों के स्वर्ण पदकों के अलावा भारतीय मुक्केबाजों ने दो रजत और तीन कांस्य भी अपनी झोली में डाले।

इससे पहले भारतीय मुक्केबाज अल्फिया पठान ने 81 किग्रा भारवर्ग में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया था। 2019 की एशियाई जूनियर चैम्पियन अल्फिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोलदोवा की डारिया कोजोरेव को 5-0 से हराया। जबकि अन्य मुकाबले में विंका ने फाइनल में मोलदोवा की ही क्रिस्टीना क्रीपर को 5-0 से हराया। वहीं 75 किग्रा भारवर्ग में भारतीय मुक्केबाजों के बीच हुए मुकाबले में मणिपुर की सनामाचा चानू ने राज साहिबा को 5-0 से हराया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version