श्रीलंका का ये तेज गेंदबाज Corona संक्रमित

0
782
Sri Lankan fast bowler tested corona positive Latest Sports News in Hindi
Advertisement

कोलंबो। दुनिया में अभी भी Corona महामारी का कहर जारी है। ऐसी ही एक खबर श्रीलंका क्रिकेट टीम से आई है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर लाहिरू कुमारा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। SLC ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की हैं, जिसमें बताया गया है कि लाहिरु कुमारा को कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। श्रीलंका को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे से पहले ही लाहिरु कुमारा कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Wrestling Championship: नीरज, गुरप्रीत और कुलदीप ने जीता स्वर्ण

रविवार को कराया था लाहिरु का RT-PCR टेस्ट

SLC ने विज्ञप्ति में कहा है कि, “लाहिरु का Corona टेस्ट रविवार को किया गया था, जिसमें उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। लाहिरु को सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने के लिए कहा गया है। अब SLC भी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करके सामान्य ऑपरेशन जारी रखेगी।” वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम के लिए एक बड़ी खबर है, क्योंकि वे अभी प्रैक्टिस लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे।

La liga: Messi ने दागा गोल, जावी हर्नांडेज का तोड़ा रिकॉर्ड

लाहिरू का सीमित ओवर की सीरीज में खेलना संभव नहीं 

Sri Lanka and West Indies के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है, जो तीन से 14 मार्च तक चलेगी। Corona के कारण लाहिरु कुमारा का सीमित ओवर की सीरीज में भाग लेना संभव नहीं है।  लेकिन आशा है कि वह 21 मार्च से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन यह सब उनके समय पर स्वस्थ होने पर निर्भर करेगा। लाहिरु कुमारा लंबे समय से श्रीलंका की टेस्ट टीम के अहम सदस्य हैं।

कर्नाटक में होंगे दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स

यह है लाहिरू का रिकॉर्ड

श्रीलंका के 24 वर्षीय फास्ट बॉलर लाहिरु कुमारा ने 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद 22 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 68 विकेट चटकाए हैं। 13 वनडे इंटरनेशनल और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच भी वे खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में लाहिरु कुमारा ने 13 विकेट लिए हैं, जबकि 6 विकेट उनको टी20 क्रिकेट में मिली है। लाहिरु ने देश के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here