Home sports Boxing Asiatic Pearl tournament : अल्फिया पठान का स्वर्णिम पंच

Asiatic Pearl tournament : अल्फिया पठान का स्वर्णिम पंच

0
Asiatic Pearl tournament Golden Punch of Alfiya Pathan, got first gold for india Latest Sports News in Hindi

Asiatic Pearl tournament :पठान ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण 

नई दिल्ली। मोंटेनीग्रो में चल रहे 30वें Asiatic Pearl tournament टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। भारतीय मुक्केबाज अल्फिया पठान ने 81 किलो भारवर्ग में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया। 2019 की एशियाई जूनियर चैम्पियन अल्फिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोलदोवा की डारिया कोजोरेव को 5-0 से पराजित किया।

Australian Open 2021 : नाओमी ओसाका दूसरी बार बनीं चैंपियन

ये मुक्केबाज पहुंचे फाइनल में 

Asiatic Pearl tournament में चल रहे मुकाबलों में भारत की ओर से 5 और मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए हैं। इनमें बेबीरोजीसना चानू (51 किलो), विंका (60 किलो), अरूंधति (69 किलो) और सनामाचा चानू (75 किलो) ने भी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Vijay Hazare Trophy 2021: ईशान किशन, वरुण एरोन के धमाकों से झारखंड ने रचा इतिहास

ऐसे बनाई फाइनल में जगह 
भारत की ही अन्य मुक्केबाज बेबीरोजीसना ने 51 किलो फ्लायवेट में बंटे हुए फैसले के आधार पर उजबेकिस्तान की फिरोजा काजाकोवा को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। रोहतक की विंका ने फिनलैंड की सुवी तुजुला को शिकस्त दी। अब उसका मुकाबला मोलदोवा की क्रिस्टियन काइपेर से होगा। अरूंधति ने अपना मुकाबला 5-0 से जीता। वहीं सनामाचा चानू ने उजबेकिस्तान की सोखिबा रूजमेतोवा को 5-0 से हराया। अब वह फाइनल में हमवतन राज साहिबा से टक्कर लेंगी।

भारतीय मेंस Hockey टीम 21 फरवरी से यूरोप के दौरे पर

भारत ने पक्के किए 12 मेडल

75 किलोवर्ग में भारत की ओर से उतारे गए दो अन्य मुक्केबाजों ने भी फाइनल में जगह बना ली है। अन्य मुकाबलों में नेहा को 54 किलोवर्ग में सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की क्लाउडी तोतोवा ने 5-0 से हराया। पुरूष वर्ग में आकाश गोरखा 60 किलो और अंकित नरवाल 64 किलो वर्ग में 3-2 के समान अंतर से हार गए। भारतीय दल ने अब तक 12 पदक पक्के कर लिए हैं जिनमें पांच महिलाएं स्वर्ण पदक जीतने से एक कदम दूर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version