नई दिल्ली। Asian U-15 & U-17 Boxing Championship : भारत के युवा मुक्केबाजों ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian U-15 & U-17 Boxing Championship) में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के 14 मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए हैं, जिनसे स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल उम्मीदें हैं। शनिवार को प्रतियोगिता के आठवें दिन अंडर-15 वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में भारत के 12 में से 10 मुक्केबाजों ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
🥊 A step away from glory!
A dominant Day 8 at the Asian U-15 & U-17 Boxing Championships saw several U-15 Indian boys and girls punch their way into title bouts 🇮🇳🔥
It’s time to go for GOLD! 🏆#TeamIndia #AsianBoxing #PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/SVs6T0K42z
— Boxing Federation (@BFI_official) April 27, 2025
लड़कियों ने दिखाया दमखम
लड़कियों के वर्ग में कई मुक्केबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
-
कोमल (30-33 किग्रा), नव्या (58 किग्रा) और सुनैना (61 किग्रा) ने आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) के जरिए मुकाबले अपने नाम किए।
-
खुशी अहलावत (35 किग्रा), तमन्ना (37 किग्रा), प्रिंसी (52 किग्रा) और तृषाना मोहिते (67 किग्रा) ने भी शानदार जीत हासिल की।
-
मिल्की मीनम (43 किग्रा) को अपनी जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने 3-2 के करीबी अंतर से मुकाबला अपने पक्ष में किया।
-
वहीं, स्वी (40 किग्रा) और वंशिका (70 किग्रा से अधिक वर्ग) को सेमीफाइनल में बाई मिली थी, जिससे वे सीधे फाइनल में पहुंच गईं।
INDW vs SLW : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा, वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत
भारत ने पक्के किए 43 पदक
पुरुष वर्ग में भी भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
-
संस्कार विनोद (35 किग्रा) किर्गिस्तान के आर्सेन जोरोबेव को आरएससी के जरिये हराकर फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने।
-
उनके अलावा रुद्राक्ष सिंह खैदेम (46 किग्रा), अभिजीत (61 किग्रा) और लक्ष्य फोगाट (64 किग्रा) ने भी अंकों के आधार पर जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया।
भारत अब तक Asian U-15 & U-17 Boxing Championship में कुल 43 पदक पक्के कर चुका है, जो भविष्य के लिए देश की मुक्केबाजी में बढ़ती ताकत का संकेत है।