Home sports Boxing Asian Games 2023: मौजूदा चैम्पियन अमित पंघाल भारतीय टीम से बाहर, दीपक...

Asian Games 2023: मौजूदा चैम्पियन अमित पंघाल भारतीय टीम से बाहर, दीपक और निशांत की एंट्री

0
Asian Games 2023 Deepak Bhoria, Nishant Dev, Parveen Hooda selected, Amit Panghal Nitu Ghanghas failed to make the cut

नई दिल्ली। Asian Games 2023: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज हरियाणा के हिसार के दीपक भोरिया (51 किग्रा) और हरियाणा के ही करनाल के निशांत देव (71 किग्रा) कोचीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों की भारतीय मुक्केबाजी टीम में शामिल किया गया है। एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक होगा। एशियाई खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का महत्व इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह मुक्केबाजों के लिए 2024 पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का करने का पहला क्वालिफायर टूर्नामेंट भी है।

IND vs WI: साफ होने लगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI की तस्वीर, ये खिलाड़ी मारेंगे मैदान!

दीपक से पिछले अमित पंघाल नहीं बना सके जगह

मौजूदा एशियाई खेलों के विजेता और 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता अमित पंघाल अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, वह एक बार फिर दीपक से पिछड़ गए और Asian Games 2023 की टीम में जगह नहीं बना पाए। दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता और 2019 के एशियाई चैंपियन पंघाल भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) की नई चयन नीति के तहत इस साल की विश्व चैंपियनशिप में भी जगह बनाने के मामले में दीपक से पिछड़ गए थे। बीएफआई अपनी नई चयन नीति के तहत मुक्केबाजों का आकलन दो-तीन सप्ताह तक विभिन्न मापदंडों पर करता है।

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम से बुरा बर्ताव, एक्शन में एमससीसी; तीन सदस्य बर्खास्त

शिव थापा जगह बनाने में हुए सफल

पुरुषों में अनुभवी शिव थापा सुपर लाइटवेट वर्ग (63.5 किग्रा) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। Asian Games 2023 में विश्व युवा चैंपियन (2021) सचिन सिवाच विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन की अनुपस्थिति में 54 की जगह 57 किग्रा भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। हुसामुद्दीन मई में विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में लगी चोट से उबर रहे हैं। पूर्व एशियाई चैंपियन संजीत (92 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

World Cup Qualifier: श्रीलंका ने विश्व कप के लिए किया क्वालफाइ, जिम्बाब्वे को 9 विकेट दी करारी शिकस्त

परवीन, जैस्मीन और अरुंधति महिला टीम में शामिल

पिछले साल विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता हरियाणा के रुरकी की परवीन हुड्डा (57 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य विजेता जैस्मीन लंबोरिया (60 किग्रा), अरुंधति चौधरी और प्रीति पवार को Asian Games 2023 के लिए महिला टीम में जगह मिली है। जिसमें ओलंपिक पदक विजेता निकहत जरीन (51 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) भी शामिल हैं। दो बार की विश्व चैंपियन निकहत और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य विजेता लवलीना ने मार्च में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के कारण स्वत: ही एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई कर लिया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version