Thailand Open: युवा शटलर किरण जॉर्ज का धमाल, चीनी खिलाड़ी को हराकर किया बड़ा उलटफेर

0
171
Thailand Open Kiran George defeats Shi Yuqi of China 21-18 22-20 in men's singles Round of 32
Advertisement

बैंकॉक। Thailand Open: दुनियाभर के स्टार शटलर इस वक्त थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भिड़ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए बीता दिन मिला जुला रहा। इस टूर्नामेंट में किरण जॉर्ज ने बड़ा उलटफेर करते हुए चीन के शी युकी को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया है। किरण जॉर्ज ने दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी शी युकी को सीधे गेम में हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

WTC Final के लिए तैयार हुई टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

साइना नेहवाल और अश्मिता चाहिला भी अगले दौर में पहुंची

अश्मिता चाहिला और साइना नेहवाल ने भी Thailand Open के महिला एकल में अगले दौर में जगह बनाई। किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत पुरुष एकल में जल्दी बाहर हो गए। लेकिन, ओडिशा ओपन के विजेता किरण ने 2018 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और तीसरे वरीय शी युकी को 21-18 22-20 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। किरण अगले दौर में चीन के वेंग होंग येंग से भिड़ेंगे। दिन के अन्य मुकाबलों में क्वालीफायर अश्मिता ने भारत की ही मालविका बंसोड़ को 21-17 21-14 से हराया जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने कनाडा की वेन यू झेंग को 21-13 21-7 से शिकस्त दी।

IPL 2023: इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, बिना एक भी मैच खेले ले गए करोड़ों

श्रीकांत और प्रणीत को झेलनी पड़ी हार

विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत को हालांकि चीन के वेंग होंग येंग के खिलाफ 8-21 21-16 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं टोक्यो ओलंपियन प्रणीत को भी Thailand Open में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के खिलाफ 14-21 16-21 से हार झेलनी पड़ी। ओरलियंस मास्टर्स के विजेता प्रियांशु राजावत भी पहले दौर की बाधा पार करने में विफल रहे और मलेशिया के एनजी जी योंग के खिलाफ 19-21 10-21 से हार गए। हाल में स्लोवेनिया ओपन का खिताब जीतने वाले दुनिया के 11वें नंबर के पूर्व खिलाड़ी समीर वर्मा को भी डेनमार्क के मैग्नस योहानसेन के खिलाफ 15-21 15-21 से हार झेलनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here