Thailand Open2023: पहली बार सेमीफाइनल में पहुँचे लक्ष्य सेन, क्वाटर फाइनल में हारे किरन जॉर्ज

0
210
Thailand Open 2023 Lakshya Sen reaches semi-finals for the first time, Kiran George loses in quarterfinals latest sports news in hindi
Pic Credit: @BAI_Media
Advertisement

थाईलैंड। Thailand Open 2023 के मेंस सिंगल्स में भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने क्वाटर फाइनल मुकाबले में मलेशिया के लुआंग जून हाओ को हराकर पहली बार टुर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, किरण जॉर्ज अपने क्वाटरफाइनल मुकाबले में फ़्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के हाथों हार गए। वुमेंस सिंगल्स में साइना नेहवाल और अशमिता चलिहा अपने दूसरे दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके अलावा मेंस डबल्स में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी पहले ही बाहर हो चुके है।

SL vs AFG 1st ODI: Afghanistan ने जीता पहला वन-डे, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

विजय रथ पर सवार है लक्ष्य

Thailand Open 2023 में शुरुआत से ही कमाल की लय में नजर आ रहे लक्ष्य सेन ने अब-तक इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। टूर्नामेंट में पहली बार सेमीफाइनल में पहुँचे लक्ष्य ने मलेशिया के लुआंग जून हाओ को एकतरफा अंदाज में 21-19 और 21-11 से मात दी। मैच के शुरुआत से ही मलेशियाई खिलाड़ी पर कड़ा प्रहार कर रहे लक्ष्य को पहले सेट में लुआंग ने अच्छी टक्कर दी। लेकिन, दूसरे सेट में लक्ष्य ने शानदार दिखाते हुए लुआंग को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। लक्ष्य ने इससे पहले अपने पहले दौर में ताइवान के वांग त्ज़ु-वेई को 21-23, 21-15 और 21-15 से मात दी थी। वहीं, दूसरे दौर में लक्ष्य ने चीन के ली शिफेंग को 21-17 और 21-15 से हराया था। सेमीफाइनल में अब लक्ष्य का सामना थाईलैंड के कुनलवुत वितिदसर्न से होगा।

Karim Benzema छोड़ेंगे रियल मैड्रिड, सऊदी क्लब का थामेंगे हाथ

एकतरफा मुकाबले में हारी किरन

Thailand Open 2023 के क्वाटर फाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर किरन जॉर्ज को फ़्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने 21-16 और 21-17 से हराकर बाहर कर दिया। मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे किरन पर टोमा ने जबरदस्त प्रहार किये। पहले सेट में 21-16 से हराने के बाद किरन ने टोमा के खिलाफ वापसी करनी चाही। लेकिन, टोमा ने उन्हें वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। किरन ने इससे पहले अपने पहले दौर में चीन की शी यूकी को 21-18 और 22-20 से हराया था। वहीं, दूसरे दौर में किरन ने दोबारा चाइनीज शटलर वेंग होंगयांग को एकतरफा मुकाबले में 21-11 और 21-19 से करारी शिकस्त दी थी।

WTC Final: टीम में दो स्टार स्पिनर्स लेकिन खेलेगा सिर्फ एक, धर्मसंकट में कप्तान रोहित

लक्ष्य ने सालभर में जीते 4 बड़े टूर्नामेंटों के मेडल

21 वर्षीय भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने बीते कुछ वर्षों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। विश्व नंबर-23 ने पिछले वर्ष बेंगकॉक में आयोजित हुए थॉमस कप में भारतीय टीम को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था। इसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल तथा मिक्सड डबल्स में सिल्वर मेडल दिलाकर इतिहास रचा था। लक्ष्य ने इसी साल फरवरी में खेले गए एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। फिलहाल उनकी नजरें पूरी तरह से Thailand Open 2023 के खिताब पर टिकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here