Home sports Badminton Taipei Open 2023: एच एस प्रणॉय क्वाटरफाइनल में हारे, टूर्नामेंट से सभी...

Taipei Open 2023: एच एस प्रणॉय क्वाटरफाइनल में हारे, टूर्नामेंट से सभी भारतीय खिलाड़ी बाहर

0

ताइवान। Taipei Open 2023 के मेंस सिंगल्स में आज भारतीय शटलर एच एस प्रणॉय क्वाटरफाइनल मैच में हारकर बाहर हो गए है। उन्हें हांगकांग के एंगस एनजी का लांग ने 21-19 और 21-8 करारी शिकस्त दी। प्रणॉय इस टूर्नामेंट में खेलने वाले इकलौते भारतीय शटलर बचे थे। लेकिन, दुर्भाग्य से अब उन्हें भी बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है। टूर्नामेंट के सभी फॉर्मेटों में भारत के कुल 18 शटलरों ने हिस्सा लिया था। लेकिन, कोई भी खिलाड़ी क्वाटरफाइनल से आगे नहीं पहुँच पाया।

IND vs WI: Team India की ओर से डेब्यू करेंगे ऋतुराज और यशस्वी, टेस्ट में पुजारा बाहर, ODI में संजु की वापसी

प्रणॉय का विजय अभियान समाप्त

Taipei Open 2023 में क्वाटरफाइनल तक शानदार लय में नजर आ रहे एच एस प्रणॉय को हांगकंाग के एंगस एनजी का लांग ने 21-19 और 21-8 से हराकर उनका विजय अभियान समाप्त कर दिया। पूर्व विश्व नंबर-6 एंगस को प्रणॉय ने पहले सेट में जबदस्त टक्कर दी थी। लेकिन, दूसरे सेट में एंगस ने प्रणॉय को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और 21-8 से हराकर एकतरफा अंदाज में मैच को जीत लिया। इससे पहले प्रणॉय ने अपने पहले दौर में ताइवान के लिन यू-सीन को एकतरफा मुकाबले में 21-11 और 21-10 से हराया था। वहीं, दूसरे दौर में प्रणॉय इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 21-9 और 21-17 से हराकर क्वाटरफाइनल में पहुँचे थे।

World Cup 2023: ICC का बड़ा फैसला, संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाज के खेलने पर बैन

टूर्नामेंट में हारे सभी 18 भारतीय शटर्ल्स

Taipei Open 2023 में भारत की ओर से कुल 18 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से एक भी भारतीय खिलाड़ी क्वाटरफाइनल को पार करने में सफल नहीं हो सकां। मेंस सिंगल्स में भारत के 7 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें, एच एस प्रणॉय, पारूपल्ली कश्यप, मिथुन मंजूनाथ, शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम, मीराबा लुवांग मैसनम, किरन जॉर्ज और सतीश कुमार का नाम शामिल था। वूमेंस सिंगल्स में भारत की 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें आकर्षी कश्यप, तान्या हेमंथ और रूथविका शिवानी मौजूद थी। मेंस डबल्स में कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन पंजाला की जोड़ी तथा वमेंस डबल्स में रूतार्पणा पांडा और श्वेतार्पणा पांडा की जोड़ी शामिल थी। वहीं, मिक्स डबल्स में बोक्का नवनीथ और प्रिया कोंजेंगबन की जोड़ी तथा रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भाग लिया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version