Badminton : सीनियर वर्ग में अन्वी-उत्सवा में खिताबी मुकाबला, U-15 में रिद्धि बत्रा का धमाका, टॉप सीड को शिकस्त

1014
Left to Right- पूर्वी सियाग (u-15), अन्वी राठौर(u-17), पद्मजा सिंह (U -15) और अपेक्षा चौधरी (U-15) सेमीफाइनल में पहुंची।
Advertisement
आर डी बाहेती जयपुर जिला बैडमिंटन में कल होंगे विभिन्न आयु वर्ग के सेमीफाइनल-फाइनल

जयपुयर। Badminton : आर डी बाहेती जयपुर जिला Badminton टूर्नामेंट में आज अंडर-15, अंडर-17 व सीनियर वर्ग बालक-बालिका व महिला-पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। देर रात तक हुए सीनियर महिला वर्ग के सेमीफाइनल में अन्वी राठौर व उत्सवा पालिट फाइनल में पहुंची अन्वी राठौर ने अद्विता शर्मा को आसान गेम में 21-2, 21-6 से परास्त किया वहीं उत्सवा पालिट ने पद्मजा सिंह को 21- 13, 23 -21 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई

ब्वॉयज अंडर-15 क्वार्टर फाइनल में हर्ष कांडपाल, सनी जांगिड़, श्रेयांश चौधरी और तपेश्वर पूनिया ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। हर्ष कांडपाल ने आरव को 21-8, 21-11 से, तेजेश्वर पूनिया को सनी जांगिड़ ने 21-14, 21-14 से, श्रेयांश चौधरी ने रक्षित सिंह को 21-15, 21-8 से और तपेश्वर पूनिया ने निखिल नाथ योगी को 21-17, 21-17 से शिकस्त दी।

Colvin Shield : चौथे दिन जोधपुर का धमाका, 12 मैचों में आज लगे 6 शतक, 5 गेंदबाजों ने मारा पंजा

गर्ल्स अंडर-15 Badminton में रिद्धि बत्रा, अपेक्षा चौधरी, पद्मजा सिंह और सिद्धि सेतिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गर्ल्स सिंगल्स में रिद्धि बत्रा ने टॉप सीड आराध्या ढींगरा को तीन गेम तक चले मुकाबले में 16-21, 21-15, 21-7 से हराकर धमाका कर दिया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में अपेक्षा चौधरी ने मानसी सैनी को 21-8, 21-15 से, तीसरे क्वार्टर फाइनल में पद्मजा सिंह ने खुशी शर्मा को 21-17, 21-19 से और आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच में रिद्धि सेतिया ने दूसरी वरीयता प्राप्त पर्ल पारीक को 21-14, 21 -13 से हराया।

Colvin Shied : जोधपुर ने प्रतापगढ़ को 369 रनों से रौंदा, बदल दी कॉल्विन की रिकॉर्ड बुक, भवानी-अजय ने ठोके शतक

अंडर-17 के सेमीफाइनल में भी पहुंची अन्वी

गर्ल्स अंडर-17 Badminton में अन्वी राठौर, अपेक्षा चौधरी, पूर्वी सिहाग और गरिमा यादव ने सेमीफाइनल में एंट्री की। अन्वी ने मानसी सैनी को 21-5, 21-5 से, अपेक्षा चौधरी ने दिव्यांशी फागेरिया को 21-6, 21-13 से, पूर्वी सिहाग ने आराध्या ढींगरा को और गरिमा यादव ने अद्वित शर्मा को शिकस्त दी।

जयपुर जिला Badminton के सचिव मनोज दासोत और ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी अतुल गुप्ता ने बताया कि अंडर-15, अंडर-17 आयुवर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल बुधवार को खेले जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न आयु वर्ग में डबल्स मुकाबले कल खेले जाएंगे।

Share this…