Ball badminton : 7वीं सब जूनियर स्टेट लेवल प्रतियोगिता संपन्न, बॉयज में टोंक और गर्ल्स में बीकानेर चैंपियन

535
7th sub junior state level Championship 2025 concluded, Tonk boys and Bikaner girls became champion
Advertisement

Ball badminton : खिताब से चूकी जयपुर की लड़कियां

सीकर। Ball badminton : 7वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बॉयज वर्ग का खिताब टोंक ने जीता। जबकि गर्ल्स में बीकानेर चैंपियन बनी। बॉयज फाइनल में टोंक ने बीकानेर को 35-24, 35-31 के अंतर से शिकस्त दी। जबकि गर्ल्स में बीकानेर टीम ने जयपुर को 35-23, 35-14 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया।

राजस्थान Ball badminton संघ और सीकर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 17 अगस्त तक सीकर के खंडेला में किया गया।

Ball badminton : सब जूनियर चैंपियनशिप में जयपुर की गर्ल्स टीम सेमीफाइनल में, बॉयज टीम क्वार्टर फाइनल हारी

सेमीफाइनल में दिखी रोमांचक भिड़ंत

चैंपियनशिप के बॉयज वर्ग में पहले सेमीफाइनल में बीकानेर ने मेजबान सीकर को 35-17, 35-14 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमीफइनल में टोंक ने जोधपुर को 35-23, 35-20 के अंतर से मात दी। इसी तरह गर्ल्स में पहला सेमीफइनल बीकानेर और चूरू के बीच खेला गया। जिसमें बीकानेर ने 35-26, 35-25 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफइनल मैच में जयपुर ने दौसा को 35-14, 35-10 के अंतर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में टोंक-बीकानेर का जलवा

बॉयज वर्ग के फाइनल मैच में टोंक ने बीकानेर को 35-24, 35-31 से हराकर खिताब जीता। जबकि सीकर की टीम ने Ball badminton चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह गर्ल्स के फाइनल मैच में बीकानेर ने जयपुर टीम को 35-23, 35-14 से मात दी। जबकि दौसा की टीम तीसरे स्थान पर रही।

Asia Cup 2025 : पाकिस्तान में खत्म हुआ बाबर-रिजवान का दौर, एशिया कप में भी नहीं मिली जगह

अनामिका-जयराम रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

चैंपियनशिप के समापन समारोह में बॉयज और गर्ल्स वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया। गर्ल्स में बीकानेर की अनामिका और बॉयज में टोंक के जयराम जाट को चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जबकि उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बॉयज में पवन और गर्ल्स में जयपुर की आमना को प्रदान किया गया।

विजेता टीम को किया पुरस्कृत

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सीकर उपजिला प्रमुख ताराचंद घायल, विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी, सीकर प्रकाश राम गोदारा, एवं विद्यालय निदेशक श्रवण कुमार नेहरा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राजस्थान Ball badminton संघ के अध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा, महासचिव शौकत अली मंसूरी और कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Share this…