Home sports Badminton Malaysia Open: स्टार जोड़ी से खिताब की उम्मीदें, सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में पहुंचे

Malaysia Open: स्टार जोड़ी से खिताब की उम्मीदें, सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में पहुंचे

0
Malaysia Open big hope from satvik-chirag duo, reaches into semifinal of tpounament, final match today afternoon

कुआलालम्पुर। Malaysia Open: विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की अनुभवी भारतीय जोड़ी मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में चीन के रेन जियांग यू और हे जी टिंग की जोड़ी को सीधे गेमों में हराकर लगातार दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचीं। पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय जोड़ी ने मैच के दौरान शानदार तालमेल और नियंत्रण दिखाते हुए विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर काबिज यू और टिंग की जोड़ी को महज 35 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-11, 21-8 से पराजित किया।

IND vs ENG: पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चौंकाने वाले कई नाम

अब फाइनल के लिए कोरियन जोड़ी से होगा मुकाबला

दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को Malaysia Open के फाइनल में पहुंचने के लिए कोरिया के कांग मिन ह्युक तथा सियो सेउंग जे और मलेशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त आरोन चिया तथा सोह वूई यिक की जोड़ी के विजेता से भिडऩा होगा। वहीं अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में जापान की रिन इवानागा और की नाकानिशी से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने इससे पहले शीर्ष रैंकिंग और दो बार की विश्व चैंपियन मायू मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा की जोड़ी को हराकर सुर्खियां बटोरी थी। भारतीय जोड़ी हालांकि, उस प्रदर्शन को जारी नहीं रख सकी।

IND vs AFG: इंदौर में दूसरे टी20 की जंग, इन धुरंधरों पर दांव

अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो को मिली हार

वहीं, अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को Malaysia Open के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जापान की रिन इवानागा और की नाकानिशी से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा। इवानागा तथा नाकानिशी की जोड़ी से 39 मिनट तक चले मैच को 15-21, 13-21 से हार गईं। यह भारतीय जोड़ी की विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज जापान की जोड़ी के खिलाफ दूसरी हार थी। जीतने वाली भारतीय जोड़ी ने मैच के दौरान शानदार तालमेल और नियंत्रण दिखाते हुए विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर काबिज यू और जीटिंग की जोड़ी को महज 35 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-11 21-8 से पराजित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version