PSL 2024 का पूरा शेड्यूल घोषित, एक महीने में खेले जाएंगे कुल 34 मैच

0
63
PSL 2024 complete schedule announced, tournament will kick off on 17 feb, final match on 18th march
Advertisement

इस्लामाबाद। PSL 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट का नौवां सीजन 17 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल 18 मार्च को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा। गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहला मैच में शादाब खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड से भिड़ेंगे। पिछले सीजन की उपविजेता मुल्तान सुल्तांस 18 फरवरी को घरेलू मैदान पर कराची किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

चार स्टेडियमों में खेलें जाएंगे सभी मैच

बाबर आजम की पेशावर जाल्मी का पहला मुकाबला सरफराज अहमद की क्वेटा ग्लैडियेटर्स से होगा। चार स्थान लाहौर, कराची, मुल्तान और रावलपिंडी PSL 2024 की मेजबानी करेंगे जबकि नेशनल बैंक स्टेडियम प्ले-ऑफ और फाइनल की मेजबानी करेगा। पीसीबी की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष जका अशरफ ने टूर्नामेंट को लेकर कहा कि आगामी टूर्नामेंट जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देगा और रोमांचक एक्शन प्रदान करेगा।

IND vs ENG: पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चौंकाने वाले कई नाम

पीसीसी चीफ ने जताई क्रिकेट के स्तर में सुधार की उम्मीद

जका अशरफ ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग का नौवां संस्करण 17 फरवरी को शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि PSL 2024 में पाकिस्तान के चार शहरों में सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेट का प्रदर्शन किया जाएगा। हमारा मानना है कि इन स्थानों पर मैचों की मेजबानी न केवल फैंस के लिए उत्साह बढ़ाती है बल्कि जमीनी स्तर पर क्रिकेट को भी बढ़ावा देती है। जैसे ही हम इस शानदार आयोजन के लिए तैयार हो रहे हैं।

IND vs AFG: इंदौर में दूसरे टी20 की जंग, इन धुरंधरों पर दांव

PSL 2024 का पूरा शेड्यूल

17 फरवरी, 2024: लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर

18 फरवरी, 2024: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम पेशावर जाल्मी, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर/मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

19 फरवरी, 2024: लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर

20 फरवरी, 2024: मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

21 फरवरी, 2024: पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर / मुल्तान सुल्तांस बनाम लाहौर कलंदर्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

22 फरवरी, 2024: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर

23 फरवरी, 2024: मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

24 फरवरी, 2024: लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर

25 फरवरी, 2024: मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम / लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर

26 फरवरी, 2024: पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर

27 फरवरी, 2024: लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर

28 फरवरी, 2024: कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, नेशनल बैंक स्टेडियम

29 फरवरी, 2024: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, नेशनल बैंक स्टेडियम

2 मार्च, 2024: पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम / इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम

3 मार्च, 2024: कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, नेशनल बैंक स्टेडियम

4 मार्च, 2024: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम

5 मार्च, 2024: पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तांस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम

6 मार्च, 2024: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम कराची किंग्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम / इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम

7 मार्च, 2024: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम

8 मार्च, 2024: पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम

9 मार्च, 2024: कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स, नेशनल बैंक स्टेडियम

10 मार्च, 2024: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तांस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम / क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, नेशनल बैंक स्टेडियम

11 मार्च, 2024: कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी, नेशनल बैंक स्टेडियम

12 मार्च, 2024: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, नेशनल बैंक स्टेडियम

14 मार्च, 2024: क्वालीफायर (1 बनाम 2), नेशनल बैंक स्टेडियम

मार्च 15, 2024: एलिमिनेटर 1 (3 बनाम 4), नेशनल बैंक स्टेडियम

16 मार्च, 2024: एलिमिनेटर 2 (एलिमिनेटर विजेता बनाम क्वालीफायर उपविजेता), नेशनल बैंक स्टेडियम

18 मार्च, 2024: फाइनल, नेशनल बैंक स्टेडियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here