Home sports Badminton Indonesia Open: संघर्षपूर्ण जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

Indonesia Open: संघर्षपूर्ण जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

0

नई दिल्ली। भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने बुधवार को इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open) सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में जापान की अया ओहोरी के खिलाफ तीन गेम तक चले मैच में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और एक घंटे 10 मिनट चले मैच में ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

IPL2022 का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट !!

सिंधु की अगली भिड़ंत यवोन ली से होगी 

Indonesia Open के इस मैच में मिली जीत से सिंधु ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपने प्रभावशाली रिकॉर्ड को 11-0 पर पहुंचा दिया। पिछले सप्ताह यहां जापान की अकाने यामागुची से सीधे गेम में शिकस्त मिलने के बाद सेमीफाइनल से बाहर होने वाली दुनिया में सातवें नंबर की सिंधु अगले दौर में जर्मनी की शटलर यवोन ली का सामना करेगी।

Champions League: रोनाल्डो का धमाल, ग्रुप-16 में पहुंचा मैनचेस्टर यूनाइटेड

रेड्डी और ध्रुव की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर 

तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय और दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी ली के बीच यह पहला मुकाबला होगा। इस दौरान एन सिक्की रेड्डी और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल जोड़ी क्योहेई यामाशिता और नारू शिनोया की जापानी जोड़ी से 7-21, 12-21 से हारकर पहले दौर से बाहर हो गई।

WBBL में Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास

Indonesia Open के पहले दौर में हारे लक्ष्य और कश्यप

भारत के लक्ष्य सेन और पारुपल्ली कश्यप इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए हैं। अल्मोड़ा के 21 वर्षीय लक्ष्य सेन शीर्ष वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी केंटो मोमोटा से 53 मिनट तक चले मैच में 21-23, 15-21 से हार गए। पिछले सप्ताह भी उन्हें दो बार के विश्व चैंपियन मोमोटा से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। Indonesia Open में पुरुष एकल के एक अन्य मैच में पारुपल्ली कश्यप को सिंगापुर के लोह कोइन इयु से 11-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version