Indonesia Open 2022: विजय रथ पर सवार प्रणय, क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

638
Pic Credit: @PRANNOYHSPRI
Advertisement

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित किए जा रहे Indonesia Open बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स में एच एस प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्रणय ने दूसरे दौर में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने पहले दौर के मैच में हमवतन लक्ष्य सेन को शिकस्त दी थी। वहीं, समीर वर्मा अपने दूसरे दौर में तथा साई प्रणीत अपने पहले दौर में हारकर बाहर हो गए हैं।

IND vs SA T20 : दक्षिण अफ्रीका को झटका, एडेन मार्करम सीरीज से बाहर

प्रणय का विजय अभियान जारी

प्रणय ने अपने दूसरे दौर में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग को 21-11 और 21-18 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में प्रणय ने जबरदस्त खेल दिखाया। पहले गेम में प्रणय का वर्चस्व रहा और उन्होंने 21-11 से एकतरफा जीत हासिल की। इसके बाद दूसरे गेम में एंगुस ने वापसी की और प्रणय को टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी से पार नहीं पा सके। दूसरे गेम को प्रणय ने 21-18 से जीता। क्वार्टर फाइनल में अब प्रणय का मुकाबला डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी रासमस गेमके के साथ होगा।

IPL: 2023 से टीवी पर स्टार करेगा टेलिकास्ट; फोन, और स्मार्ट टीवी पर वायकॉम-18 दिखाएगा मैच

India tour of England: इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, केएल राहुल पर संशय

समीर दूसरे दौर में, तो प्रणीत पहले में हुए बाहर

मेंस सिंगल्स में समीर वर्मा को अपने दूसरे दौर में मलेशिया के ली जी जिया ने 21-10 और 21-13 हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले समीर ने पहले दौर में थॉमस रौक्सेल को 21-19 और 21-15 से हराया था। वहीं, दूसरी ओर साई प्रणीत को डेनिश बैडमिंटन खिलाडी हैंस.क्रिस्टियन विटिंगहुस ने 21-16 और 21-19 से हराकर पहले ही दौर में बाहर कर दिया।

ICC Ranking : टी-20 में ईशान किशन का धमाका, टॉप-10 में हुए शामिल

मनु और सुमिथ तथा अर्जुन और ध्रुव की जोड़ी बाहर

Indonesia Open के मेन्स डबल्स में मनु अत्रि और सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को जापान की तारूको होकी और यूगो कोबायाशी की जोड़ी ने पहले दौर में 21-8 और 21-11 से हरा दिया। वहीं, अर्जुन रामचंद्रन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को चीन की ल्यू यूचेन और ओ जुआनिय की जोड़ी ने दूसरे दौर में 21-19 और 21-15 से हराकर बाहर कर दिया। अर्जुन और ध्रुव की जोड़ी ने अपने पहले दौर में जापान की केइचिरो मात्सुइ और योशिनोरी टेकुचि को 27-25, 18-21 और 21-19 से हराया था।

BCCI : आयरलैंड दौरे पर हार्दिक होंगे कप्तान, जानिए फैसले की Inside Story

अश्विनी और सिक्की की जोड़ी हुई बाहर

Indonesia Open के वुमेन्स डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चीन की चेन किंगचेन और जिया यिफान की जोड़ी ने दूसरे दौर में 21-16 और 21-13 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने अमेरिका की ईशिका जेसवाल और भारत की श्रीवेद्या गुराजदा को 21-15 और 21-8 से हराया था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply