China Open 2025 : पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर 6 को दी मात, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

721
Advertisement

नई दिल्ली। China Open 2025 : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने China Open 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की। सिंधु ने राउंड ऑफ 32 के अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 6 और जूनियर वर्ल्ड चौंपियन टोमोक्का मियाजाकी को शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक का ये दूसरा मुकाबला था। स्विस ओपन में खेले गए पिछले मैच में जापान की टोमोक्का मियाजाकी ने सिंधु को हराया था। अब चाइन ओपन की जीत के साथ ही सिंधु ने हिसाब बराबर कर लिया है।

तीन गेम तक चला मुकाबला

सिंधु और मियाजाकी के बीच ये मुकाबला तीन गेम तक चला। 62 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने मियाजाकी को 21-15, 8-21, 21-17 से शिकस्त दी। सिंधु ने पहले गेम में मियाजाकी की सर्विस ब्रेक की और 21-15 से गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में मियाजाकी ने जबर्दस्त पलटवार किया। वहीं सिंधु अपने पिछले मुकाबलों की गलती दोहराती दिखीं। यही कारण रहा कि मियाजाकी ने दूसरा गेम 21-8 के अंतर से आसानी से जीत लिया। ऐसा लगने लगा था कि सिंधु दबाव में हैं लेकिन उन्होंने आत्मविश्वास बनाए रखा और तीसरा गेम 21-17 से जीतकर China Open 2025 के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तय किया।

4 टूर्नामेंट में पहले दौर में हारीं सिंधु

पीवी सिंधु के लिए 2025 कितना संघर्षभरा रहा है, इसका अंदाजा उनके पिछले परिणामों को देखकर लगाया जा सकता है। जनवरी में खेले गए इंडिया ओपन के बाद सिंधु को चार टूर्नामेंट्स में तो पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो बार राउंड ऑफ 16 में बाहर होना पड़ा। लिहाजा चाइना ओपन एक नया अवसर सिंधु को मिला है कि वो जीत की लय को हासिल कर सकें।

PAK vs BAN: आज इज्जत और सीरीज दोनों बचाने उतरेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका

Share this…