Badminton Asia Championships: सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु, भारत का मेडल पक्का

958
Advertisement

नई दिल्ली। Badminton Asia Championships: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton Asia Championships) के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने चीन की ही बिंग जियाओ को 21-9, 13-21, 21-19 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट में कम से कम कांस्य पदक तो पक्का कर ही लिया है। एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट की दो साल बाद वापसी हो रही है। कोरोना की वजह से दो साल तक इसे रद्द करना पड़ा था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सिंधु को यहां पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

विश्व रैंकिंग में सातवें और Badminton Asia Championships में चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 2014 में गिमचियोन में खेले गए इसी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। सिंधु को पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी को हराने में एक घंटे और 16 मिनट का वक्त लगा। यह सिंधु की बिंग जियाओ पर आठवीं जीत रही। दोनों के बीच कुछ 17 मैच खेले गए। बिंग जियाओ ने नौ मैच जीते हैं। सिंधु ने पिछले तीन मैचों में बिंग जियाओ को हराया है।

Badminton Asia Championships: क्वार्टर फाइनल में सिंधु, साइना नेहवाल बाहर

पहले सेट में 11-2 की बढ़त लेने के बाद बिंग को कोई मौका नहीं दिया और 21-9 से जीत हासिल की। इसके बाद दूसरे सेट में चीन की बिंग जियाओ ने वापसी की और पहले 6-4 और फिर 11-10 से बढ़त हासिल की। ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ी ने 19-12 की लीड बनाई और फिर मैच 13-21 से जीत लिया।

Badminton Asia Championships: सिंधू, साइना जीते, लक्ष्य, साई प्रणीत बाहर

तीसरे सेट में शुरुआत में स्कोर 2-2 की बराबरी पर था। इसके बाद सिंधु ने 11-5 की लीड बनाई। ब्रेक के बाद बिंग ने वापसी की कोशिश की और स्कोर 15-9 से 16-15 कर दिया। इसके बाद स्कोर 18-16 हो गया और मैच रोमांचक हो गया। आखिर में सिंधु ने बेहतर गेम प्लानिंग के साथ मैच 21-19 से अपने नाम किया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply