Badminton Asia Championships: क्वार्टर फाइनल में सिंधु, साइना नेहवाल बाहर

0
391

मनीला। Badminton Asia Championships (BAC): 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने Badminton Asia Championships के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्करी कर ली है। गुरूवार को भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर की यू यान जैसलीन होई को सीधे गेम में 21-16, 21-16 से शिकस्त देकर अंतिम 8 में जगह बनाई। हालांकि दूसरे वुमेंस सिंगल मैच में भारत को बड़ा झटका लगा। जहां पूर्व ओलंपिक मैडलिस्ट साइना नेहवाल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले को सिंधु के लिए बेहद आसान माना जा रहा था। लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और दो बार की ओलंपिक मैडलिस्ट सिंधु को सिंगापुर की शटलर ने अच्छी चुनौती दी। हालांकि वो मैच में एक भी गेम नहीं जीत सकी लेकिन अंक अच्छे बटोरे। सिंधु को मैच जीतने के लिए 42 मिनट का इंतजार करना पड़ा। अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला हे बिंग जियाओ से होगा। टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की शटलर जियाओ को सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo 2022) के कांस्य पदक मुकाबले में शिकस्त दी थी।

IPL 2022: कोलकता की लगातार 5वीं हार, Delhi Capitals ने 4 विकेट से हराया

साइना नेहवाल हारकर बाहर

Badminton Asia Championships के एक अन्य मुकाबले से भारत के लिए बुरी खबर आई। स्टार शटलर साइना नेहवाल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। साइना को चीन की वांग झी यी ने 21-12, 21-7, 13-21 से शिकस्त दी। पिछले कुछ समय से साइना कोई टूर्नामेंट नहीं जीत सकी हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अच्छी शुरूआत की थी और लग रहा था कि साइना की फार्म वापस लौट रही है। लेकिन साइना का बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में सफर प्री क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया।

Badminton Asia Championships: सिंधू, साइना जीते, लक्ष्य, साई प्रणीत बाहर

डबल्स में सात्विक और चिराग क्वार्टर फाइनल में 

Badminton Asia Championships मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है। भारतीय जोड़ी ने जापान के अकीरा कोगा और ताईची साइतो की जोड़ी को 43 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-15 से हराया।

भारत की ओर से दिन के एकमात्र सिंगल्स मुकाबले में किदांबी श्रीकांत का मुकाबला चीन के शटलर वेंग होंग यांग से हुआ। एक घंटे 17 मिनट तक चले इस मुकाबले में दुनिया के 11वें नंबर के भारतीय शटलर को दुनिया के 81वें नंबर के चीनी शटलर के खिलाफ 16-21, 21-17, 17-21 से हार का सामना पड़ा।

Women T20 Challenge 2022: बीसीसीआई ने शुरू की स्पांसर की तलाश

पहले गेम में चीन के वेंग होंग यांग से 21-16 से हारने के बाद पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी श्रीकांत ने दूसरे गेम में बेहतरीन वापसी की और मैच को तीसरे सेट तक पहुंचा दिया। हालांकि, तीसरे गेम में वो जीत का सिलसिला बरकरार नहीं रख सके और उन्हें 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Badminton Asia Championships के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में गुरुवार को ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की भारतीय जोड़ी को मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ 21-18, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में दुनिया की 56वें नंबर की भारतीय जोड़ी को टैन कियान मेंग और लाई पे जिंग की दुनिया की 9वें नंबर की मलेशियाई जोड़ी ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here