Home sports Badminton Australia Open 2023: एच एस प्रणॉय पहली बार फाइनल में, अपने हमवतन...

Australia Open 2023: एच एस प्रणॉय पहली बार फाइनल में, अपने हमवतन प्रियांशु राजावत को हराया

0
Australian Open 2023 HS Prannoy in the final for the first time, defeating his compatriot Priyanshu Rajawat latest sports news in hindi
Pic Credit: @BAI_Media

सिडनी। Australia Open 2023 के मेंस सिंगल्स में आज भारत के अनुभवी शटलर एच एस प्रणॉय ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होेंने सेमीफाइनल में अपने हमवतन प्रियांशु राजावत को 21-18 और 21-12 से पराजित कर पहली बार इस बीडबल्यूएफ सुपर-500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। टूर्नामेंट के सभी वर्गों में भारतीय चुनौती पहले ही समाप्त हो चुकी है। मेंस सिंगल्स के फाइनल में अब प्रणॉय का सामना रविवार को चीन के वेंग होंगयांग से होगा।

Rural and Urban Olympics: आज से 44 दिन तक खेलों का महाकुंभ, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

प्रणॉय की एकतरफा जीत

Australia Open 2023 में अब-तक भारतीय दिग्गज ने शानदार प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल मुकाबले में अपने हमवत से भिड़े एच एस प्रणॉय ने आसानी से जीत हासिल की। अपने पिछले मुकाबलों में कई बड़े शटलर्स को हराकर आए 21 वर्षीय प्रियांशु ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। पहले सेट में प्रियांशु ने प्रणॉय को अच्छी चुनौती दी। लेकिन, संघर्ष भरे इस सेट में वे 21-18 से हार गए। दूसरे सेट में वापसी के इरादे से आए प्रियांशु को उस जज्बे के साथ खेलते हुए नहीं देखा गया और परिणामस्वरूप उन्हें प्रणॉय के हाथों 21-12 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

Prithvi Shaw का पीछा नहीं छोड़ रहा दुर्भाग्य, काउंटी क्रिकेट डेब्यू में भी हुआ बुरा हाल

प्रणॉय ने इससे पहले Australia Open 2023 के क्वाटरफाइनल मैच में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को 16-21, 21-17 और 21-14 से हराया था। विश्व नंबर-9 ने अपने दूसरे दौर में चीनी ताइपी के ची यू.जेन को बेहद रोमांचक मैच में 19-21, 21-19 और 21-13 से पराजित किया था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने हांगकांग के ली चेउक यियू को 21-18, 16-21 और 21-15 से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार आगाज किया था।

The Hundred Women’s: स्मृति मंधाना ने किया कमाल, हासिल कर लिया बड़ा मुकाम

बाकी वर्गों में भारतीय चुनौती समाप्त

Australia Open 2023 के महिला एकल में कल भारत की नंबर-1 शटलर पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमेरिका की चौथी वरीय बेईवान झांग के हाथों पराजित हो गई थी। झांग ने सिंधु को 12-21, 17-21 से करारी मात देकर टूर्नामेंट के बाहर किया। इससे पहले पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू को हराने वाले मिथुन मंजूनाथ को कड़े संघर्ष में मलयेशिया के ली जी जिया के हाथों 13-21, 21-12, 19-21 से हार मिली। इसके साथ ही ।नेजतंसपं व्चमद में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को अंतिम-16 में जापान की मायु मत्सुमोतो और वकाना नागाहारा के हाथों 10-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में अब सिर्फ पुरुष एकल में ही भारत को खिताब की उम्मीद है। हालांकि प्रियांशु राजावत और किदांबी श्रीकांत में से एक का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version