पेरिस। Paris Olympics में भारत को 2 मेडल दिला चुकी स्टार शूटर मनु भाकर तीसरे मेडल से चूक गईं।। वे 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान के लिए हुए शूटऑफ में उनके 3 निशाने चूक गए। उनका मुकाबला हंगरी की मेजर वेरोनिका से था। फाइनल में मनु ने 28 पॉइंट्स स्कोर किए, जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 31 स्कोर किए। कोरियाई शूटर यंग जीन ने 37 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। फ्रांस की कैमिली को सिल्वर मिला। उन्होंने भी 37 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वे गोल्ड के लिए शूट ऑफ में टारगेट पर एक निशाना ही लगा सकीं।
25 M Women’s Pistol Final👇🏻@realmanubhaker finishes her #Paris2024Olympics campaign, ends in 4th position with a total score of 28. She bows out in a shoot-off against Hungarian shooter Veronika Major.
Yesterday, she had become the first shooter from India to qualify for 3… pic.twitter.com/NVXWdSJTSN
— SAI Media (@Media_SAI) August 3, 2024
22 साल की मनु 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में एक-एक ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। मनु के अलावा, आज अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी, भजन कौर और मुक्केबाज निशांत देव भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे।
Well Played Manu Bhaker 🙌
She finishes 4th with 28 points in Women’s 25m Pistol event.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Shooting @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @DDNational @DDIndialive @DDNewslive @realmanubhaker pic.twitter.com/lR2L6mlAlT
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 3, 2024
Paris Olympics के 8वें दिन भारत का शेड्यूल
Paris Olympics के मेडल इवेंट का आज 3 अगस्त को 8वां दिन है। भारत अभी तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है और तीनों ही उसे शूटिंग में मिले हैं। 8वें दिन भारत को शूटिंग में गोल्ड मेडल की उम्मीद है। क्योंकि 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में मनु भाकर फाइनल में उतरेंगी। मनु पेरिस 2024 ओलंपिक में पहले ही दो ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुकी हैं और अब अपने तीसरे पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। कोशिश इस बात की होगी कि इस बार मेडल का रंग बदल जाए। आर्चरी में दीपिका कुमारी और भजन कौर के साथ-साथ मुक्केबाज निशांत देव भी शनिवार को एक्शन में होंगे।
Take a look at India’s schedule for Day 8️⃣ at the #ParisOlympics2024⬇️#TeamIndia is ready for another action-packed day in Paris🥳
Here’s the rundown of all the events happening tomorrow! Get ready to cheer for your favourite athletes🤩
Let’s #Cheer4Bharat🇮🇳@WeAreTeamIndia pic.twitter.com/ksg64bn1o2
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2024
Paris Olympics के 8वें दिन (3 अगस्त) भारत का शेड्यूल
तींरदाजी
महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 – दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (GER) – दोपहर 1:52 बजे
महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 – भजन कौर बनाम डायनंदा चोइरुनिसा (INA) – दोपहर 2:05 बजे
महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 4:30 बजे
महिला व्यक्तिगत सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 5:22 बजे
महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 6:03 बजे
महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 6:16 बजे
बॉक्सिंग
मेंस 71 किग्रा क्वार्टरफाइनल – निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज़ (MEX) – देर रात 12:18 बजे (4 अगस्त)
Paris Olympics: जीत की जिद से गोल्ड मेडल की दौड़ में पहुंचे ‘लक्ष्य’
गोल्फ
मेंस इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 3 – शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर – दोपहर 12:30 बजे
सेलिंग
पुरुष डिंगी रेस 5 – विष्णु सरवनन – दोपहर 3:45 बजे
पुरुष डिंगी रेस 6 – विष्णु सरवनन – रेस 5 के बाद
महिला डिंगी रेस 4 – नेत्रा कुमानन – दोपहर 3:35 बजे
महिला डिंगी रेस 5 – नेत्रा कुमानन – रेस 4 के बाद
महिला डिंगी रेस 6 – नेत्रा कुमानन – रेस 5 के बाद
Paris Olympics : मेडल टेली में चीन नं. 1, भारत 47वें स्थान पर
Paris Olympics: शूटिंग
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 – रायजा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान – दोपहर 12:30 बजे
पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 2 – अनंतजीत सिंह नरूका – दोपहर 12:30 बजे
महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल – मनु भाकर – दोपहर 1:00 बजे
पुरुष स्कीट फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 7:00 बजे