Home Paris Olympics Paris 2024 Olympics: सिर्फ 29 मिनट में जीती सिंधू, तीसरे ओलंपिक पदक...

Paris 2024 Olympics: सिर्फ 29 मिनट में जीती सिंधू, तीसरे ओलंपिक पदक की मजबूत दावेदारी

0
Paris 2024 Olympics PV Sindhu won in just 29 minutes, strong claim for third Olympic medal

पेरिस। Paris 2024 Olympics: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में आसान जीत दर्ज की। सिंधू ने महज 29 मिनट तक चले इस एकतरफा मुकाबले में मालदीव की फातिमा नाबाह को 21-9, 21-6 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

पीवी सिंधू ने फातिमा नाबाह के खिलाफ पहले गेम से ही आक्रामक रुख़ अपनाया। सिंधू लगातार अंक बटोरती रहीं और रज्जाक एक-एक अंक के लिए संघर्ष करती दिखाई दीं। आखिर में सिंधू ने पहला गेम 21-9 के अंतर से अपने नाम किया। दूसरे गेम में शुरूआत में सिंधू ने फातिमा रज्जाक पर 4-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन यहां पर रज्जाक ने लगातार दो अंक बटोरकर सिंधू की बढ़त को 4-3 तक सीमित कर दिया। लेकिन इसके बाद सिंधू ने मैच को एकतरफा कर दिया। भारतीय स्टार ने एक के बाद एक लगातार 7 अंक बटोरे और अपनी बढ़त को 11-3 कर दिया। आखिर में सिंधू ने दूसरा गेम 21-7 के अंतर से अपने नाम कर मैच में जीत दर्ज की।

Paris 2024 Olympics: मनु भाकर साधेंगी गोल्ड पर निशाना! दूसरे दिन भारत का ये रहेगा शेड्यूल

सिंधू से भारत को तीसरे पदक की आस

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू कभी ओलंपिक से बिना मेडल वापस नहीं लौटी हैं। सिंधू ने सबसे पहले रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था और बैडमिंटन की एकल स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। जहां फाइनल में उन्हें कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टोक्यो 2020 में सिंधू ने कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक सिंधू के तीसरे ओलंपिक गेम हैं, लिहाजा फैंस को उनसे Paris 2024 Olympics में भी पदक की उम्मीद है।

Paris Olympics: हॉकी में भारत जीता, न्यूजीलैंड को 3-2 से दी शिकस्त

भारत का Paris 2024 Olympics में दूसरे दिन (28 जुलाई) का शेड्यूल

बैडमिंटन

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम फैबियान रोथ (जर्मनी), रात आठ बजे

निशानेबाजी

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन, दोपहर 12.45 बजे
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता, दोपहर 2.45 बजे
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर, दोपहर 3.30 बजे

नौकायन

पुरुष एकल स्कल (रेपेचेज दो): बलराज पंवार, दोपहर 1.18 बजे

Paris Olympics Live: शूटिंग में भाकर, बैडमिंटन में लक्ष्य, टीटी में हरमीत जीते

टेबल टेनिस

महिला एकल (दूसरा दौर): श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन) – दोपहर 12.15 बजे से
महिला एकल (दूसरा दौर): मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (ग्रेट ब्रिटेन) – दोपहर 12.15 बजे से
पुरुष एकल (दूसरा दौर): शरथ कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया) – दोपहर 3.00 बजे से

तैराकी

पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज – दोपहर 3.16 बजे
महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट 1): धीनिधि देसिंगु – दोपहर 3.30 बजे

तीरंदाजी

महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (अंकिता भक्त, भजन कौर,दीपिका कुमारी) vs फ्रांस/नीदरलैंड – शाम 5.45 बजे
महिला टीम (सेमीफाइनल): शाम 7.17 बजे से
महिला टीम (पदक चरण के मैच): रात 8.18 बजे से

Exit mobile version