पेरिस। Paris Olympics में बैडमिंटन और टेबल टेनिस स्पर्धाओं में भारत ने शानदार शुरूआत की है। बैडमिंटन के पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने पहले राउंड में शानदार जीत दर्ज कर भारत के मेडल की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
Olympic debut with a SENsational win for Lakshya 🥳👏
Keep it up champ!
📸: @badmintonphoto#Paris2024#IndiaAtParis24#Cheer4Bharat#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/GL51c4gnjn
— BAI Media (@BAI_Media) July 27, 2024
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। लक्ष्य ने पुरुष एकल वर्ग के मैच में केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराकर विजयी शुरुआत की। लक्ष्य ने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया था और कॉर्डन को कोई मौका नहीं दिया था। हालांकि, दूसरे गेम में कॉर्डन ने वापसी की कोशिश की और एक समय लक्ष्य पर 20-16 से बढ़त बना ली थी। लेकिन अंत में लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 6 अंक बटोरे और इस गेम को भी अपने नाम कर लिया।
🇮🇳 Result Update: TABLE TENNIS MEN’S SINGLES PRELIMINARY ROUND👇@HarmeetDesai beats Jordan’s Zaid Abo Yaman 11-7, 11-9, 11-5 & 11-5 to qualify for the Round of 64. @ttfitweet pic.twitter.com/jf032nFkHd
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
वहीं दूसरी तरफ, भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने भी पेरिस ओलंपिक की जीत के शुरुआत की। हरमीत ने पुरुष एकल के मुकाबले में जायद एबो यमन को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हराया। हरमीत ने 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 से जीत दर्ज की।
🇮🇳Update: 10M AIR PISTOL WOMEN’S QUALIFICATION Results 👇🏼
– @realmanubhaker finished 3rd with a score of 580
– @SangwanRhythm finished 15th with a total score of 573Manu Bhaker qualified for the finals, also shooting the highest number of Perfect Scores (27). pic.twitter.com/OyD3tqeOkQ
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
मनु भाकर फाइनल में
भारतीय शूटर मनु भाकर Paris Olympics में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। रविवार 28 जुलाई को मनु दोपहर 3.30 बजे से फाइनल में मेडल के लिए निशाना लगाएंगी। मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। इस इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिद्म सांगवान फाइनल में नहीं पहुंच पाई। सांगवान 573 पॉइंट्स के साथ 15वें नंबर पर रही। टॉप-8 शूटर ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं दूसरी तरफ 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस इवेंट में भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। सरबजोत 9वें और अर्जुन 18वें स्थान पर रहे।
10 मी. एयर राइफल मिक्स्ड में भारत बाहर
Paris Olympics की शूटिंग स्पर्धा में मेडल इवेंट के पहले दिन भारत को निराशा हाथ लगी। भारतीय शूटर्स 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के मेडल राउंड में जगह बनाने में नाकाम रहे। भारत की टीम-1 एलावेनिल (312.6) और संदीप (313.7) की जोड़ी कुल 626.3 अंकों के साथ 12वें नंबर पर रही। जबकि टीम-2 रमिता (314.5) और अर्जुन (314.2) कुल 628.7 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर रहे। इस इवेंट से टॉप 4 जोड़ियों को मेडल राउंड में पहुंचना था लेकिन भारत टॉप 4 में जगह नहीं बना सका।
🇮🇳 Update: 10M AIR RIFLE MIXED TEAM QUALIFICATION Results 👇🏼
– Ramita Jindal and Arjun Babuta finished 6th with a score of 628.7
– Elavenil Valarivan and Sandeep Singh finished 12th with a score of 626.3Tune into DD Sports and Jio Cinema to watch LIVE!
Let’s #Cheer4Bharat pic.twitter.com/CemQHJ93rK— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए टॉप-4 टीमों चीन, कोरिया, कजाकिस्तान और जर्मनी ने मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। इसमें गोल्ड मेडल मुकाबला चीन और कोरिया के बीच खेला जाएगा। जबकि कजाकिस्तान और जर्मनी के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होगा।
बलराज पंवार हीट में चौथे स्थान पर रहे
Paris Olympics में स्पर्धा की शुरुआत शनिवार से हो गई है और इसमें भारत के एकमात्र रोइंग खिलाड़ी बलराज पुरुष एकल स्पर्धा की पहली हीट रेस में चौथे स्थान पर रहे और अब वह रेपेचेज में हिस्सा लेंगे। प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा। बलराज ने सात मिनट 7.11 सेकेंड का समय लिया। वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे। बलराज हालांकि सीधे क्वालीफिकेशन से चूक गए, लेकिन उनके पास रेपेचेज के जरिए दूसरा मौका मिलेगा।
#TOPSchemeAthlete and star rower @balraj_rowing finishes 4th with a timing of 07:07.11 on Day 1 of #ParisOlympics2024 in Men’s Single Sculls Heats.
He progresses to the Repechage round scheduled tomorrow 1:05 PM IST onwards.
Let’s #Cheer4Bharat and let’s support Balraj 👍🏻 pic.twitter.com/rWVHOzxJV0
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
Paris Olympics के स्पर्धा के पहले दिन (शनिवार, 27 जुलाई) भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
नौकायन
दोपहर 12:30 बजे- पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज
निशानेबाजी
दोपहर 12:30 बजे-10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान
मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)
* ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे
* गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे
Paris Olympics 2024 का भव्य शुभारंभ, सीन नदी की लहरों पर लहराया तिरंगाा
टेनिस
दोपहर 03:30 बजे- पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस)
बैडमिंटन
शाम 7:10 बजे – पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
रात 8 बजे – पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस)
रात 11:50 बजे- महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया)
टेबल टेनिस
शाम 7:15 बजे – पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन)
हॉकी
रात 9 बजे- पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड-
Paris Olympics_ मुक्केबाजी
रात 12:05 बजे- महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार vs थी किम अन्ह वो (वियतनाम)