पेरिस। Paris Olympics: टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय मेंस हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में भी जीत के साथ शुरूआत की। पूल बी के अपने पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक संघर्ष में 3-2 से शिकस्त दी। टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने न्यूजलैंड को 3-2 से ही शिकस्त दी थी। मैच में एक समय दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं और लग रहा था कि भारत ने जीत का मौका खो दिया है। लेकिन आखिरी पलों में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोलकर मैच को 3-2 के अंतर से भारत की झोली में डाल दिया।
GOOOALLLLLLLLLLLLLLLL!!!!!
Captain Harmanpreet Singh scores from the Penalty Stroke.
Just 2 minutes to go in the game.ndia 🇮🇳 3 – 2 New Zealand 🇳🇿#IndvsNz #Paris24 #Olympics #HockeyLayegaGold #IndiaAtOlympics #Hockey #WinItForSreejesh
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 27, 2024
पहले हॉफ में न्यूजीलैंड को बढ़त
पहले हॉफ में भारत ने तेज शुरूआत की लेकिन थोड़ी देर बाद ही न्यूजीलैंड ने वापसी की। भारत के पास बॉल पजेशन ज्यादा रहा लेकिन भारत न्यूजीलैंड के सर्किल में एंट्री नहीं ले पा रहा था। इसी दौरान न्यूजीलैंड को मौका मिला और भारत के सर्किल में एंट्री मिल गई। यहीं पर दबाव काम आया और न्यूजलीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला। जहां सैम लेन ने मैच के 8वें मिनट में ही गोल दागकर मैच में टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद भी पहले क्वार्टर में न्यूजीलैंड की टीम का दबदबा साफ दिखाई दिया।
Paris Olympics Live: शूटिंग में भाकर, बैडमिंटन में लक्ष्य, टीटी में हरमीत जीते
भारत ने दूसरे क्वार्टर में की बराबरी
Paris Olympics Hockey के इस अहम मुकाबले के दूसरे हॉफ की शुरूआत में भारत ने फिर तेज हमलों की कोशिश की। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम के बेहतरीन डिफेंस के कारण भारतीय फारवर्ड सर्किल एंट्री नहीं कर पा रहे थे। मैच के 23वें मिनट में भारत को मौका मिला। भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत गोल नहीं कर सके। यहीं पर भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शॉट लिया लेकिन न्यूजीलैंड की डिफेंस ने इसे रोक लिया। लेकिन रिबाउंड शॉट पर मनदीप ने शानदार गोलकर भारत को मैच में 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
HALF TIME:
India 🇮🇳 1 – 1 New Zealand 🇳🇿Lane Sam 8′ (PC)
Mandeep Singh 23′India are back in the game at the end of Q2 and it’s all square again.
New Zealand scored the first goal of the game but India fought back to level it up.
A rebound strike from Mandeep Singh after… pic.twitter.com/5srd29mOZO— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 27, 2024
तीसरे हाफ में श्रीजेश का करिश्मा
तीसरे हाफ में भारत ने न्यूजीलैंड के पोस्ट पर ताबड़तोड़ हमले किए। इसका फायदा भी मिला और भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इसे गोल में तब्दील नहीं किया जा सका। मैच में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और विवेक सागर प्रसाद ने इस पर गोलकर भारत को मैच में 2-1 से बढ़त दिला दी। इसके लिए अंपायर ने रेफरल भी लिया, लेकिन बाद में थर्ड अंपायर ने भी इसे गोल करार दिया। इसी क्वार्टर के 36वें मिनट पर न्यूजीलैंड को एक के बाद एक 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। इसके बाद भारत हमले करता रहा लेकिन तीसरे क्वार्टर के 14वें मिनट में न्यूजीलैंड को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने इसे विफल कर दिया। इस पूरे हाफ में श्रीजेश ने न्यूजीलैंड के कई हमलों को नाकाम किया।
Paris Olympics का पहला गोल्ड चीन ने जीता, कोरिया को सिल्वर मेडल
हरमन के स्ट्रोक से भारत को बढ़़त
चौथे क्वार्टर की शुरूआत भी भारत ने तेज हॉकी खेलते हुए की और इसका फायदा भी मिला। क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन न्यूजीलैंड के गोलकीपर ने इसे विफल कर दिया। भारत इस अहम मौके का लाभ नहीं उठा सका। इस क्वार्टर के 7वें मिनट में न्यूजीलैंड को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन ये विफल हो गया। लेकिन यहीं पर एक और फाउल भारत की तरफ से किया गया और न्यूजीलैंड को एक के बाद एक तीन और पेनल्टी कॉर्नर मिले। यहीं पर साइमन चाइल्ड ने रिबाउंड पर न्यूजीलैंड के लिए दूसरा गोल दागकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच खत्म होने से दो मिनट पहले भारत को एक के बाद एक दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इस पर फाउल हुआ और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस पर गोलकर भारत को मैच में 3-2 से आगे कर दिया। आखिर में भारत ने इसी स्कोर के साथ Paris Olympics की मेंस हॉकी में अपनी पहली जीत दर्ज की।