पेरिस। Paris 2024 Olympics के मेडल इवेंट के दूसरे दिन यानि रविवार को भारतीय एथलीट बैडमिंटन, निशानेबाजी, रोइंग, टेबल टेनिस और स्विमिंग में अपना दमखम दिखाएंगे। दूसरे दिन भारतीय फैंस की नजरें टिकी होंगी शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) पर, जो 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए उतरेंगी। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु तीसरे स्थान पर थीं लिहाजा उनसे पदक की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा पीवी सिंधु अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत भी आज ही करने जा रही हैं। वहीं रोइंग के मेंस सिंगल इवेंट में चौथे स्थान पर रहने वाले भारत के बलराज पवार आज रेपेचेज का मुकाबला खेलने उतरेंगे।
Broadcast Schedule for Paris Olympics Day 2
Gold Medal Event🥇in Women’s Individual 10m Air Pistol #Olympics #PARIS2024 pic.twitter.com/hJZu69T8gc
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 27, 2024
पहले दिन की शुरुआत खराब, अंत बेहतरीन
Paris 2024 Olympics के पहले दिन भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन दिन आगे बढ़ते-बढ़ते अच्छी खबरें आने लगीं। दिन शुरू होते ही 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में भारतीय टीम क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गई। इसके बाद शूटिंग में सरबजोत और अर्जुन 10 मीटर मेंस एयर पिस्टल से बाहर हो गए। हालांकि मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। इस इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिद्म सांगवान फाइनल में नहीं पहुंच पाई। बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्य सेन और डबल्स में सात्विक-चिराग ने अपना पहला मैच मेजबान फ्रांस के खिलाफ जीता। टेबल टेनिस में 31 वर्षीय हरमीत देसाई राउंड ऑफ 64 में पहुचें। वहीं हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया।
Paris Olympics: हॉकी में भारत जीता, न्यूजीलैंड को 3-2 से दी शिकस्त
भारत का Paris 2024 Olympics में दूसरे दिन (28 जुलाई) का शेड्यूल
बैडमिंटन
महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधु बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक (मालदीव), दोपहर 12:50 बजे से
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम फैबियान रोथ (जर्मनी), रात आठ बजे
निशानेबाजी
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन, दोपहर 12.45 बजे
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता, दोपहर 2.45 बजे
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर, दोपहर 3.30 बजे
नौकायन
पुरुष एकल स्कल (रेपेचेज दो): बलराज पंवार, दोपहर 1.18 बजे
Paris Olympics Live: शूटिंग में भाकर, बैडमिंटन में लक्ष्य, टीटी में हरमीत जीते
टेबल टेनिस
महिला एकल (दूसरा दौर): श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन) – दोपहर 12.15 बजे से
महिला एकल (दूसरा दौर): मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (ग्रेट ब्रिटेन) – दोपहर 12.15 बजे से
पुरुष एकल (दूसरा दौर): शरथ कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया) – दोपहर 3.00 बजे से
तैराकी
पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज – दोपहर 3.16 बजे
महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट 1): धीनिधि देसिंगु – दोपहर 3.30 बजे
तीरंदाजी
महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (अंकिता भक्त, भजन कौर,दीपिका कुमारी) vs फ्रांस/नीदरलैंड – शाम 5.45 बजे
महिला टीम (सेमीफाइनल): शाम 7.17 बजे से
महिला टीम (पदक चरण के मैच): रात 8.18 बजे से