Badminton : U-19 मिक्स डबल्स में भानु प्रताप-पद्मजा चैंपियन, गर्ल्स U-11 का खिताब राशि सिंघल को

626
उपविजेता अभिका मीना और चैंपियन राशि सिंघल (Left to Right)
Advertisement

RD Baheti Charitable Trust Jaipur District Open Badminton Championship

जयपुर। Badminton : आर डी बाहेती चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में गर्ल्स अंडर-11 का खिताब राशि सिंघल ने जीता। जबकि मिक्स डबल्स अंडर-19 आयु वर्ग में भानु प्रताप और पद्मजा सिंह की जोड़ी चैंपियन बनी।

गर्ल्स अंडर-11 सिंगल्स के फाइनल में राशि सिंघल ने अभिका मीना को सीधे गेम में 21-16, 21-8 से शिकस्त दी। वहीं अंडर-19 मिक्स डबल्स के फाइनल में भानु और पद्मजा की जोड़ी ने ऋतिक वर्मा और रेवा अवस्थी की जोड़ी को 21-11, 21-13 से हराकर खिताब जीता।

FIH Pro League : जीता हुआ मैच हाथ से फिसला, ऑस्ट्रेलिया से 3-2 से हारा भारत

🏸गर्ल्स अंडर-19 सिंगल्स और डबल्स सेमीफाइनल के परिणाम

ब्वॉयज U-11 सिंगल्स सेमी फाइनल में पहुंचे खिलाड़ी

– गर्ल्स अंडर-19 सिंगल्स Badminton में गरिमा यादव और निधी फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में गरिमा ने देवांशी लाल को 21-12, 21-7 से और निधि ने यशस्वी शर्मा को 21-8, 22-20 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

– गर्ल्स अंडर-19 डबल्स Badminton का खिताबी मुकाबला नव्या अरोड़ा-प्रतीक्षा और आद्विका अग्रवाल-गरिमा यादव की जोड़ी के बीच होगा। पहले सेमीफाइनल में नव्या-प्रतीक्षा की जोड़ी ने ऐश्वर्या-कशिका जैन की जोड़ी को 21-11, 21-7 से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आदविका अग्रवाल-गरिमा यादव की जोड़ी ने दिव्यांशी फगेरिया और दिव्यांशी लाला की जोड़ी को 21-7, 21-17 से शिकस्त दी।

🏸 अन्य वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंचे खिलाड़ी

वर्ग कैटेगरी सेमीफाइनलिस्ट खिलाड़ी
ब्वॉयज अंडर-11 सिंगल्स रक्षित सिंह, लक्षित रेवार, नैतिक बंसल, गर्वित दहिया
गर्ल्स अंडर-13 सिंगल्स पद्मजा सिंह, मिराया फगेरिया, रिद्धि, कनिष्क शर्मा
ब्वॉयज अंडर-13 डबल्स अद्विक-हिमाक्ष, अनीश-प्रणव, शौरीन-शुभम, लक्ष्यराज-रक्षित
ब्वॉयज अंडर-19 सिंगल्स भानु प्रताप, आयुष यादव, अंबर चंद्रवंशी, भव्य दीप सिंह पवार
ब्वॉयज अंडर-19 डबल्स धैर्य राजपाल-सात्विक चौधरी, अंबर-प्रांजल, भानु-विशाल, अंश-विनीत

Sports Injury : मैदान पर इंजरी मैनेजमेंट, फिजियोथेरेपी और रिहैब से फायदे

आयोजन सचिव अतुल गुप्ता ने बताया कि सभी वर्गों के सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले कल रविवार को खेले जाएंगे। Badminton टूर्नामेंट का समापन समारोह और परितोषित वितरण सोमवार शाम 5 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम बैडमिंटन हॉल पर ही होगा।

Share this…