जयपुर। Jaipur Sports:10वीं नेशनल पैन्चेक सिलाट प्रतियोगिता में राजस्थान के बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। इण्डियन पैन्चेक सिलाट फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान के हुनर ने अपना दमखम दिखाया और 3 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 14 मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नांदेड़ के मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी स्टेडियम में 13 से 16 जनवरी 2023 तक आयोजित की गई थी।
पैन्चेक सिलाट के मुख्य कोच महेश कायथ के अनुसार प्री-टीन, सब जूनियर-जूनियर 10 वीं नेशनल पैन्चेक सिलाट प्रतियोगिता में सभी राज्यों के 1400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। इनमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में 31 बालकों (फाईट टैंडिंग) ने 13 बालिकाओं ने अपना दम खम दिखाया। प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने 3 गोल्ड मेडल 6 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 14 मैडल जीते।
मेडल विजेता खिलाड़ी (बालक वर्ग): तोशिक अहीर (गोल्ड मेडल), अर्थ मोदी (सिल्वर मेडल), पुलकित (सिल्वर मेडल), लक्ष्य चौधरी (सिल्वर मेडल), अंकित (सिल्वर मेडल), करतार सिंह (ब्रॉन्ज मेडल), सुदेश चौधरी (ब्रॉन्ज मेडल) एवं यश कुमावत (ब्रॉन्ज मेडल)।
मेडल विजेता खिलाड़ी (बालिक वर्ग): आयुषी (गोल्ड मेडल), नंदिनी जांगिड़ (गोल्ड मेडल), शिप्रा शर्मा (सिल्वर मेडल), तनुश्री सक्सेना (सिल्वर मेडल), ज्योति चौधरी (ब्रॉन्ज मेडल), मीरा पारीक (ब्रॉन्ज मेडल)।