IND vs PAK: एशिया कप हॉकी में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत आज

727
Advertisement

जकार्ता। IND vs PAK: गत चैंपियन भारतीय पुरुष Hockey टीम एशिया कप में सोमवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबले के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी श्रेणी की टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। भारत अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में अपनी ए टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।

वहीं, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में कुछ नए चेहरों को उतारा है। भारत के लिए एशिया कप व्यस्त सत्र से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ (राष्ट्रमंडल खेल और एफआईएच विश्व कप) को आजमाने का मंच भी प्रदान करेगा, जिसमें टोक्यो ओलंपिक की कांस्य विजेता टीम ने मेजबान देश के तौर पर पहले ही क्वालिफाई कर लिया है।

Punjab Kings ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ IPL 2022 से विदाई

दूसरी ओर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से भुवनेश्वर में होने वाले 2023 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश में है। एशिया कप से शीर्ष तीन टीमें सीधे जनवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों ही टीमें तीन-तीन बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी है।

भारत ने पिछला सीजन 2017 में जीता था और ढाका में हुए फाइनल में उसने मलयेशिया को हराया था। भारत की 20 सदस्यीय टीम को पूर्व कप्तान सरदार सिंह कोचिंग दे रहे हैं। टीम का नेतृत्व रुपिंदर पाल सिंह कर रहे थे, लेकिन अभ्यास सत्र में कलाई में चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह कप्तान लाकड़ा को और उपकप्तान एस वी सुनील को बनाया गया। वहीं टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सीनियर भारतीय टीम में पदार्पण करेंगे।

इंग्लैंड-अफ्रीका सीरीज के लिए Team India घोषित, राहुल को कमान, उमरान की एंट्री

IND vs PAK के बाद भारत का सामना मंगलवार को पूल ए के दूसरे मैच में जापान से होगा और फिर 26 मई को टीम मेजबान इंडोनेशिया के सामने होगी। मलयेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में हैं। सोमवार को अन्य मैचों में पूल ए में जापान टीम इंडोनेशिया से, पूल बी में मलयेशिया टीम ओमान से, कोरिया टीम बांग्लादेश के सामने होगी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply