एडिलेड। IND vs AUS Hockey Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की हॉकी टेस्ट सीरीज कें चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से शिकस्त दी। सीरीज में यह भारत की तीसरी हार रही। इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3-1 की बढ़त ले ली है। IND vs AUS Hockey Series का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा।
FULL-TIME! 💔
Not our day at the Mate Stadium, Adelaide, Australia.#HockeyIndia #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/Lixl5KngWp
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 3, 2022
भारतीय फ़ॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह ने खेल के दूसरे क्वार्टर में भारत के लिए एकमात्र गोल किया। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेरेमी हेवार्ड (28’), जेक व्हेटॉन (29’), टॉम विकहम (33’), जेरेमी हेवार्ड (40’) और मैट डॉसन (53’) ने गोल कर जीत में अहम भूमिका निभाई। जेरेमी हेवार्ड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से नवाज़ा गया।
Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी को स्पेन से होगी भारत की पहली भिड़ंत
पहला क्वार्टर भारत के नाम
भारतीय टीम ने IND vs AUS मैच के पहले-क्वार्टर में शानदार खेल दिखाया। भारत की मजबूत डिफ़ेंस के चलते ऑस्ट्रेलिया इस र्क्वाटर में एक भी गोल नहीं कर पाया। जबकि नीलकांता शर्मा और सुखजीत सिंह के तेज़-तर्रार खेल की मदद से टीम इंडिया ने तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। हालांकि ये मौके गोल में तब्दील नहीं किए जा सके। मैच के 24वें मिनट में भारत को पहली सफलता मिली। फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी दिलप्रीत सिंह ने डी के पास तेज़ी से गेंद को डिफ़ेंस के सामने से चुराया और विपक्षी गोलकीपर को छकाते हुए डी के कोने से गोल कर टीम को पहली सफलता दिलाई।
IND vs AUS: दूसरा मैच भी हारी भारतीय हॉकी टीम, सीरीज में 2-0 से पिछड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने लगाई गोल की झड़ी
एक गोल से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। IND vs AUS मैच के 28वें मिनट में जेरेमी ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके एक मिनट बाद ही कंगारू टीम ने एक और मौक़ो बनाया और व्हेटॉन ने भारत के गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर अपनी टीम को मैच में 2-1 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने किए 3 गोल
खेल के दूसरे हाफ़ में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉल पोज़ेशन अपने पास रखा और गोल पोस्ट के सामने शॉट लेते रहे। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉप विक्हम की गोल करने कोशिश को भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने नाकाम कर दिया। IND vs AUS मैच के 33वें मिनट में विक्हम ने रिबाउंड में गोल कर अपनी टीम की बढ़त में इज़ाफ़ा कर दिया। इसके बाद खेल के 41वें मिनट में जेरेमी के ड्रैग फ्लिक से ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल में 4-1 से आगे हो गई। खेल के 53वें मिनट में मैट डॉसन के ड्रैग फ़्लिक ने ऑस्ट्रेलिया को 5-1 से मैच में आगे कर दिया।