नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी (Hockey)टीम को अर्जेंटीना दौरे पर पहली हार का सामना करना पड़ा। जब ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना टीम ने मंगलवार को यहां प्रैक्टिस मैच में उसे 1-0 से शिकस्त दे दी। मैच का एकमात्र गोल आठवें मिनट में लुकास टोस्कानी ने दागा। अब दोनों टीमों के बीच चौथा अभ्यास में बुधवार यानी आज खेला जाएगा।
India Open Badminton: टूर्नामेंट में नहीं होगी दर्शकों की एंट्री
भारत की अच्छी शुरुआत लेकिन नहीं मिली जीत
तीसरे अभ्यास मैच में भारतीय Hockey टीम ने शानादर शुरूआत की थी। शिलानंद लाकड़ा और मनदीप सिंह ने गोल करने के मौके जुटाए, लेकिन अर्जेंटीनी गोलकीपर जुआन मैनुअल ने अच्छे बचाव किए। दूसरे क्वार्टर में भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक ने भी अच्छे बचाव किए थे। तीसरे क्वार्टर में सुरेंद्र ने पेनाल्टी कार्नर दिलाया लेकिन गोल नहीं हो सका। ऐसे में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
MI vs KKR: रोमांचक संघर्ष में मुंबई ने केकेआर को दी मात
भारत ने जीते थे FIH Hockey Pro League के 2 मुकाबले
भारत ने अर्जेंटीना को एफआईएच हॉकी प्रो लीग (FIH Hockey Pro League)के दो मुकाबलों में मात दी थी। भारत ने पहला मैच शूट आउट में जीता जब नियमित समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी। मेहमान टीम ने इसके बाद दूसरे मुकाबले में 3-0 से आसान जीत दर्ज की।









































































