चेन्नई। नीतीश राणा और शुभमन गिल के बीच 72 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ देर रात हुआ मुकाबला 10 रन से हार गई। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में पहले विकेट के लिए नीतीश रणा और शुभमन गिल ने 72 रनों की साझेदारी की। लेकिन 9वें ओवर में शुभमन गिल के 33 रनों के स्कोर पर आउट होने के साथ ही कोलकाता की पारी बिखर गई।
AN INCREDIBLE BOWLING PERFORMANCE! 👏
We register a 10-run victory to seal our first win of the season! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #KKRvMI #IPL2021 pic.twitter.com/QJqi9tsQ4M
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 13, 2021
एक छोर पर नीतीश राणा टिके रहे। नीतीश ने 57 रनों की पारी खेली। लेकिन नीतीश और गिल के अलावा KKR का कोई भी बल्लेबाज दो अंकों का स्कोर भी नहीं बना पाया। यही कारण रहा कि केकेआर निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। नीतीश राणा ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। वे सीजन के 2 मैच में 137 रन बनाकर टॉप स्कोरर बन गए हैं।
.@rdchahar1‘s trickery, @surya_14kumar‘s 👌 knock or @krunalpandya24‘s accuracy❓
Vote for your @UshaPlay Paltan’s Player of the Match from a memorable win 👉 https://t.co/cjKthQbJkY#OneFamily #MumbaiIndians #MI #KKRvMI #IPL2021 #UshaPlay #UshaInternational @UshaIntl pic.twitter.com/LdzHTHotna
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 13, 2021
18वें ओवर की तीसरी बॉल पर बुमराह ने रसेल का आसान कैच छोड़ा। ओवर क्रुणाल पंड्या का था। इस समय रसेल 5 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले क्रुणाल ने अपनी ही बॉल पर रसेल का कैच छोड़ा था। रसेल दो जीवनदान के बावजूद फायदा नहीं उठा सके।
MI vs KKR LIVE: 152 रनों के स्कोर पर सिमटी मुंबई इंडियंस
गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा चोटिल
कोलकाता की पारी का 14वां ओवर मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुद करने आए थे। रनअप के बाद पहली बॉल डालने से ठीक पहले वे चोटिल हो गए। उनके बाएं पैर की एड़ी मुड़ गई। ग्राउंड पर ही डॉक्टर ने उन्हें ट्रीटमेंट दिया। इसके बाद रोहित ने ओवर पूरा किया। उन्होंने करीब 6 साल बाद बॉलिंग की। पिछला ओवर उन्होंने 7 मई 2014 को किया था।
IPL 2021: RCB और SRH के बीच टक्कर कल, लगातार दूसरा मैच जीतने उतरेगी RCB
कार्तिक और रसेल नहीं दिला सके KKR को जीत
कोलकाता टीम (KKR) को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 31 रन की जरूरत थी। इस समय क्रीज पर दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल मौजूद थे, लेकिन टीम को जिता नहीं सके। आखिरी ओवर में KKR टीम को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। कार्तिक-रसेल क्रीज पर थे। ट्रेंट बोल्ट ने पहले रसेल और फिर पैट कमिंस को आउट कर मैच अपने नाम कर लिया। ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर सिर्फ 4 रन दिए। वहीं, स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने 16वां और 18वां ओवर किया। इन दो ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट लिया और यहां से मैच पलट दिया।