नई दिल्ली। Hockey: कोरोना का कहर खेलों को अभी भी प्रभावित कर रहा है। इसका सीधा असर आगामी ओलंपिक्स पर भी पड़ता दिख रहा है क्योंकि कोरोना के कारण कई ऐसे टूर्नामेंट्स फिर स्थगित हो गए हैं, जिन्हें ओलंपिक के क्वालिफायर्स का दर्जा मिला हुआ है। यही कहानी एशियन गेम्स के साथ भी हुई है। चीन के हांगझोउ में सितंबर 2022 में होने वाले एशियन गेम्स को स्थगित कर दिया गया है। कई ऐसे खेल हैं, जिनके माध्यम से ओलंपिक में सीधे प्रवेश मिलता है। हॉकी भी उनमें से एक है। एशियन गेम्स की गोल्ड मैडलिस्ट Hockey टीम को ओलंपिक में सीधे प्रवेश मिलता है। यही कारण है कि अब एशियाई हॉकी संघ (AHF) ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है।
Archery World Cup: भारतीय पुरुष टीम फाइनल में, महिलाओं ने जीता कांस्य
AHF ने बुधवार को कहा कि अगर स्थगित हुए हांगझोउ एशियाई खेल अगले साल सितंबर तक आयोजित नहीं किए जा पाते हैं तो फिर संघ खुद अपने स्तर पर ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन करेगा। गौरतलब है कि एशियाई खेलों का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन चीन में कोरोना महामारी से खराब होती स्थिति को देखते हुए इस महीने के शुरू में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। नई तारीख पर भी अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
IPL 2022: आज हारी तो बाहर होगी Royal Challengers Bangalore, गुजरात के साथ अहम मुकाबला
इस मामले पर एएचएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तैयब इकराम ने कहा कि एशियाई हॉकी संस्था अभी एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) से इस मामले पर चर्चा कर रही है। एशियन गेम्स एशिया महाद्वीप के लिए एक ओलंपिक क्वालीफायर हैं लेकिन हमारे पास इतना समय नहीं है कि हम उनका इंतजार करें। अगर एशियाई खेल सितंबर 2023 तक स्थगित ही रहते हैं तो हम अपने स्तर पर क्वालीफायर कराने को मजबूर होंगे।
World Boxing Championship: फाइनल में पहुंची निखत जरीन, रचा इतिहास
उन्होंने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों को उचित मौका और मंच प्रदान करना चाहते हैं। हांगझोउ एशियाई खेलों से पुरुष और महिला Hockey टीम, दोनों के लिए ओलंपिक स्थान दांव पर लगे हैं। विजेता Hockey टीम को सीधे 2024 के पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर एशियन गेम्स समय पर नहीं हो पाते हैं तो एशियाई टीमों को यह मौका हम अपने स्तर पर देंगे।










































































