Home Hockey Asian Champions Trophy: आज सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से, पिछले...

Asian Champions Trophy: आज सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से, पिछले मैच का बदला लेगी टीम इंडिया

0
Asian Champions Trophy ind vs jpn semifinal today, Team india eyeing for big win to reach into Final

चेन्नई। Asian Champions Trophy: भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज जापान के खिलाफ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रात 8.30 बजे से होगा। भारतीय टीम इसे जीतकर 5वीं बार ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। पिछले 4 मौकों में से भारत ने 3 खिताब जीते हैं। टीम ने पिछला खिताब 2016 में जीता था। टीम 2018 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता भी रही थी।

Asian Champions Trophy: 15 सालों से पाक के सामने भारत अजेय, अब सेमीफाइनल में जापान से भिड़ंत

पिछले मैच में जापान ने भारत को ड्रॉ पर रोका

भारत और जापान ने अपने ग्रुप के आखिरी मुकाबले जीते। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टेबल टॉप पर फिनिश किया। वहीं जापान ने चीन को 2-1 से हराकर चौथे स्थान की टीम के रूप में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारत-जापान पहले भी Asian Champions Trophy में भिड़ चुके है। दोनों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था। भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय है। आज जापान और भारत हॉकी के इतिहास में 35वीं बार आमने-सामने होंगे। पिछले 34 मुकाबलों में भारत ने जापान को 27 बार हराया। जापान को 3 जीत ही मिली जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।

हॉकी इंडिया ने की घोषणा, Indian Hockey Team के पूर्व कप्तान सरदार और रानी होंगे सब-जूनियर टीम के कोच

कप्तान हरमनप्रीत सिंह फॉर्म में, टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं

भारत Asian Champions Trophy के राउंड रॉबिन ग्रुप स्टेज में अजेय रहा। टीम ने 4 मैच जीते और एक ड्रॉ रहा। एकमात्र ड्रॉ जापान के खिलाफ आया। जापान चौथे स्थान पर रहा। जापानी टीम ने एक मैच जीता, दो ड्रॉ खेले और 2 हारे भी। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह शानदार फॉर्म में हैं। पांच मैच में कुल 7 गोल कर वह टूर्नामेंट के टॉप गोल स्कोरर हैं।

European Cricket Series: 19 साल के अफगानी बल्लेबाज का धमाका, 35 गेंदों में 17 छक्कों के साथ ठोंक दिए 118 रन

पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना होगा, फील्ड गेम होगा आक्रामक

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को फील्ड गोल भी करने होंगे। Asian Champions Trophy में अब तक भारतीय टीम ने अपनी विपक्षी टीम पर 20 गोल दागे हैं। इनमें से 14 गोल पेनल्टी कॉर्नर के सहारे आए हैं, शेष 6 मैदानी गोल हुए हैं। भले ही ड्रैग फ्लिकिंग टीम इंडिया का मजबूत पक्ष हैं, लेकिन हरमनप्रीत की टीम को फील्ड गोल भी करने होंगे। इसके अलावा टीम को डिफेंड पर भी काम करना होगा, क्योंकि एशिया की अन्य टीमों ने भारतीय टीम के गोल पोस्ट पर 5 गोल दागे हैं।

World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंड में शामिल हुए ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड दौरे पर टीम से जुड़ेंगे

जापान सिर्फ एक मैच जीता

जापान अब तक Asian Champions Trophy में एक मैच ही जीत सका है। टीम ने आखिरी ग्रुप मुकाबले में चीन को 2-1 से हराया था। जापान का डिफेंस कमजोर है। इस कारण टीम एक भी मैच क्लीन शीट रखने में नाकाम रही है। जहां भारत ने टूर्नामेंट में 5 गोल खाए हैं, वहीं जापान ने 10 गोल खाए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version